सांसद बहेडिया को संघसेवक के नाते टिकट मिला और मुझे जीताने की जिम्मेदारी मिली- भाजपा प्रत्याशी अग्रवाल

Dainik bhilwara | 08 Apr 2024 10:14

जहाजपुर। राजस्थान में सबसे अधिक वोटो से जीतने वाले सांसद सुभाष बहेडिया को जीताने की जिम्मेदारी भीलवाड़ा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल को मिली थी यह बात उन्होंने लोगों को बताया ओर कहा कि सांसद बहेडिया को संघसेवक होने के नाते टिकट मिला था, मुझे नौकरी छोड़नी पड़ी थी। जहाजपुर में जनसंपर्क दौरे के दौरान अपनी राजनीतिक शुरुआत के साथ यह सब बताया।जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान जहाजपुर पहुंचे दामोदर अग्रवाल का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया, वहीं कस्बे के बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सांसद को किस तरह से टिकट मिला है उनके बारे में भाजपा भीलवाड़ा प्रत्याशी अग्रवाल ने संबोधित करते हुए लोगों बताया। अग्रवाल ने कहा कि 1996 में जब सुभाषजी बहेडिया को टिकट मिला तब मुझे रात को 1:30 बजे मुझे बुलाया गया आदर्श विद्या मंदिर भीलवाड़ा सर्दी की रात थी पहले सर्दी में चुनाव हुआ करते थे मुझे लगा कुछ इमरजेंसी होगी मैं पहुंचा वहां पर माननीय सोहन सिंह थे, उन्होंने मुझे कहा दामोदर तुमने महाभारत देखी मैंने कहा हां देखी यह भी महाभारत है हमने भेरू सिंहजी से टिकट छीनकर संघ के संघसेवक के नाते टिकट सुभाषजी को दिया है, यह पथ है और तुम्हें सारथी की भूमिका निभाकर इस चुनाव को जितना है, इस घटना से मेरा राजनीति में प्रवेश हुवा। मैंने कहा मैं जहां नौकरी करता हूं वह जिला अध्यक्ष है और इस टिकट से नाराज हैतो उन्होंने मुझे कहा कि सुबह जाकर नौकरी छोड़ दो ऐसा ही हुआ मेरा राजनीति में परिस्थिति जन्य नवंबर 1996 प्रवेश हो।इस दौरान मंच पर विधायक गोपीचंद मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष नरेश मीणा और साथ में आए रामपाल शर्मा मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C