शिक्षा के साथ साथ संस्करवान विद्यार्थियों का हो निर्माण

नजमासाबीर रँगरेज | 02 Dec 2024 02:35

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, काछोला। शिक्षा के साथ साथ संस्करवान विद्यार्थियों का निर्माण करना बहुत जरूरी है, शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान प्रदान करना ही नही बल्कि अच्छे नागरिक,इंसान,घर,परिवार और समाज के लिए उपयोगी सदस्य बन सके यह बात जाल का खेडा में आयोजित शिक्षण सामग्री व जर्सी वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता संदीप सोनी ने कही उन्होंने कहा कि संस्कार हमारे जीवन मे बहुत अहम भूमिका निभाते है,जीवन का प्रथम चरण है विद्यार्थी काल और विद्यार्थियों में पांच लक्षणों को संस्कार के रूप में निरंतर प्रयास,एकाग्रता,अल्पनिद्रा,अल्पाहार,घरेलू बातों में अनाकर्षण इन संस्कारो से युक्त विद्यार्थी हमेशा तनाव मुक्त रहता है।इन संस्कारों को अपनाकर विद्यार्थी अपने जीवन पथ पर अग्रसर होता है,भावी जीवन मे सफल होने के योग्य बनता है,जिससे उसका वर्तमान एवं भविष्य दोनों में ही सुधार हो सकता है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे समाजसेवी व भामाशाह वंश प्रदीप सिंह सोलंकी ने कहा कि संस्कारो और संस्कारों की सुंदरता के महत्व की पहली कड़ी घर से शुरू होती है घर से ही बच्चो के संस्कार की शुरुआत होती है,अभिभावकों को इसका विशेष ध्यान रखना चाहिए और दूसरी जिम्मेदारी स्कूल के शिक्षको को होती है जो बच्चो को अच्छे संस्करवान और चरित्रवान बच्चो का निर्माण करने में योगदान देते है,संस्कारों का ज्ञान और उनकी सुंदरता ही हमे उन्नति के लिए प्रेरित करते है। अतिथियों का स्वागत शिक्षक करनी प्रताप सिंह,सांवर लाल आचार्य ने किया। शिक्षक करनी प्रताप सिंह ने बताया कि 56 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री और सर्दी से बचाव के लिए ऊनी वस्त्र जर्सी वितरण की।वही अतिथियों ने पौधरोपण भी किया।

फ़ोटो केप्शन -क्षेत्र के जाल का खेडा प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री व जर्सी वितरण करते अतिथि।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C