सेवानिवृत्त शिक्षक के सम्मान में आयोजित कवि सम्मेलन जमा भोर तक

किशन वैष्णव | 02 Jan 2022 01:43

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, फुलियाकलां। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरवड़ के शिक्षक भंवर लाल जोशी के सेवानिवृत्ति पर गांव वालों ने दिन में हाथी पर जुलूस निकालकर शिक्षक के प्रति सम्मान व्यक्त किया वही जुलूस में हाथी के आगे पीछे दो डीजे के साथ गांव के बाल, युवा, वृद्ध व महिलाएं थिरकते दीखे, शाम को विद्यालय प्रांगण में आयोजित विराट कवि सम्मेलन में काव्य जगत के सिरमोर राजस्थानी मायड़ भाषा में गीतों के सरताज राजकुमार बादल के संयोजन में आयोजित कवि सम्मेलन में कोटा से आई कवियत्री नैना नसीब ने मां वीणा पानी की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रथम कवि के रूप में क्षेत्र के युवा कवि परमेश्वर कुमावत ने वीर रस की रचना देश के महान क्रांतिकारी बारहठ परिवार पर "वीरता प्रखरता जवानी भरी आंधियों में, देश में प्रताप फिर पैदा होना चाहिए" सुना कर सभा का माहौल देश भक्ति माय कर दिया । नाथद्वारा से आए कवि गौरव पालीवाल ने "हमारो तो रखवारो चार हाथ वारो" सुना कर श्रीनाथजी का वंदन किया । बारां से आए हास्य के बम दुर्गा शंकर धांसू ने "अगर अपणा देश में कोरोनो न आ पातो, तो ये दना घर प कोई न पातो" सुनाई । दिनेश बंटी शाहपुरा ने पंचायती नोहरे पर सबको खूब हंसाया । कोटा से आई कवियत्री नैना नसीब ने "फकत इतनी सी अपनी पहचान रखती हूं, हिंदुस्तानी हूं दिल में हिंदुस्तान रखती हूं" सुना कर कवि सम्मेलन को नई ऊंचाइयों प्रदान की । राजस्थानी मायड़ भाषा के गीतकार व कवि सम्मेलन के संयोजक राष्ट्र कवि राजकुमार बादल ने "दो गज की दूरी मास्क है जरूरी, बोलो दूर-दूर बैठ कोई कैसे करें प्यार जी" सुना कर कोरोना की विडंबना को व्यक्त किया । कोटा से आए कवि निशा मुनि गौड़ ने "भेदभाव और राग द्वेष से सब स्वच्छंद हो जाए, उठे यह पीढ़ी और विवेकानंद हो जाए" सुना कर सभा का माहौल देश भक्ति माय कर दिया । चेचट से आए कवि अर्जुन अल्हड़ ने "जुगनू भी मानो सूर्य का प्रकाश हो गए, खोटे थे सिक्के मानो वह भी खास हो गए, प्रतिभा जाए भाड़ में कोरोना की आड़ में, ढफोर शंख नब्बे अंक लेकर पास हो गए" सुना कर सभा का माहौल ही परिवर्तित कर दिया । कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे भीलवाड़ा के दीपक पारीक ने "गुजरा जो वक्त आज बहारों के बीच में, हमने भी कर दी शायरी आज यारों के बीच में, रिश्ते सुधारने हो तो दीवार तोड़ दो, क्यों झांकते हो रोज दरारों के बीच में" सुना कर कवि सम्मेलन को ऊंचाइयों प्रदान की । कवि सम्मेलन में स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर, हेमराज गुर्जर, जिला परिषद सदस्य बालू राम कुमावत, पूर्व सरपंच फुलिया खुर्द हनुमान शर्मा, थावरचंद गहलोत के पी.ए. शंकर लाल गुर्जर, रामराज गुर्जर, अविनाश जी नगर, नारायण टाटड़, आयोजन के संयोजक अध्यापक गोपाल लाल धनारिया, सुरेंद्र, महावीर, फिरोज, सेवानिवृत्त शिक्षक भंवर लाल जोशी आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C