विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर लगाया ताला, मांगों को लेकर बैठे धरने पर

जयप्रकाश शर्मा | 01 Oct 2021 07:46

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, बनेड़ा । क्षैत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मुंशी के विद्यार्थियों ने स्कूल के बाहर ताला जड़कर कुछ मांगों को लेकर के बैठे धरने पर। ओर इधर शिक्षकों का आना समय पर नहीं हुआ। ओर फिर आने के बाद में खलबली मच गई। ओर शिक्षकों का कहना है की गेट के बाहर ताला क्यों लगाया है। तो विद्यार्थियों ने जवाब दिया कि हमें हमारी मांगों पुरी करों। ओर हमारे स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा फर्जी बिल बनाकर के फर्जी बिलों के द्वारा पैसा उठाया जा रहा है। और प्रिंसिपल के द्वारा कुछ को आए दिन धमकियां देता रहता हैं की मैं कहता हूं। वैसा नहीं करोगे तो आपका यहां से में ट्रांसफर करवा दूंगा। ओर कुछ शिक्षकों के द्वारा डर के मारे शांतिपूर्वक रहते हैं। और जो प्रिंसिपल कहता है वैसा करते हैं। ओर हमारे द्वारा कुछ काम होने पर विद्यालय में आतें हैं तो प्रिंसिपल का कहता होता है की बिना आज्ञा के कोई भी अंन्दर ना आवे। ओर भामाशाहों के द्वारा कुछ सहयोग करते हैं। तो प्रिंसिपल के द्वारा मना किया जाता है। तो शुक्रवार को स्कूल के बाहर विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने स्कूल के बाहर ताला लगा कर धरने पर बैठे। और हमारे द्वारा धरने पर बैठने के बाद प्रिंसिपल समय पर नहीं पहुंचे विद्यालय में।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C