समग्र शिक्षक संघ की मांगों को लेकर जयपुर में सरकार से वार्ता

किशन वैष्णव | 29 Dec 2021 02:44

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। राजस्थान सरकार द्वारा वेतन विसंगति निवारण समिति से समग्र शिक्षक संघ की विस्तृत वार्ता वित्त भवन जयपुर में संपन्न हुई, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह ने बताया कि लगभग डेढ घण्टे चली वार्ता में वेतन विसंगति निवारण समिति के अध्यक्ष खेमराज चौधरी एवं अन्य कमेटी सदस्यों के समक्ष शिक्षकों एवं कार्मिकों के वेतन विसंगति एवं मांगों को तथ्यों के साथ रखा गया, जिस पर विसंगति कमेटी द्वारा विचार विमर्श किया गया उचित समाधान के लिए भी संगठन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया गया ।

वार्ता के दौरान राजस्थान समग्र शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रकरण रखे। प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत संविदा निविदा एवं प्लेसमेंट कार्मिकों यथा कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अध्यापिका, शिक्षाकर्मी, पैराटीचर, विशेष शिक्षक,पंचायत सहायक आदि के मानदेय वृद्धि कर नियमित करने, प्रदेश में पुरानी पेंशन प्रणाली लागू करने, शिक्षकों एवं प्रबंधकों की वेतन फिक्सेशन त्रुटि दूर पर 12900 से गणना करने, सन 2008 में नियुक्त बीएड धारी अध्यापकों के एक बकाया वेतन वृद्धि दिलवाने, पूर्व के संविदा अध्यापकों को प्रथम नियुक्ति तिथि से नेशनल मानकर वेतन परीलाभ दिलवाने, व्याख्याताओं को एसीपी 9 18 एवं 27 वर्षो पर देने, उप प्रधानाचार्य की ग्रेड पे 6000 करने, नोशनल के अनुसार पुनः विकल्प देने की छूट देने, संपूर्ण प्रदेश में एक समान नोशनल परिलाभ दिए जाकर अभ्यावेदन निस्तारित करने, प्रयोगशाला सहायकों की वेतन विसंगति दूर करने, प्रबोधक भर्ती अधिनियम 2022 लाकर पूर्व के वंचित मानदेय कार्मिकों को समायोजित करने, चयनित वेतनमान 8, 16, 24 एवं 32 वर्षीय करने, सन 1997 की 10 की त्रुटि सुधार कर पुनः फिक्सेशन करवाने, केंद्र के समान समस्त वेतन भत्ते दिलवाने आदि बिंदुओं पर चर्चा कर उचित समाधान की मांग की गई । प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर उदय सिंह डिंगार, प्रदेश मुख्य महामंत्री हरीश चंद्र प्रजापति, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवीर सिंह चौहान, प्रदेश महिला मंत्री रेणु महर, जयपुर जिला अध्यक्ष विजेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री सुहाष शर्मा आदि उपस्थित रहे.

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C