नगर माहेश्वरी महिला संस्थान द्वारा भक्ति के रंग गरबा के संग कार्यक्रम आयोजित
- लाईव गरबा की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पर सभी ने लिया आनंद
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। नगर माहेश्वरी महिला संस्थान द्वारा भक्ति के रंग गरबा के संग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदना के साथ शुरू किया। अध्यक्ष भारती बाहेती ने बताया इस अवसर पर सभी पारंपारिक सुंदर गरबा ड्रेस में सज धज कर महिलाएं माता के दरबार में आई। मंत्री रीना डाड ने आये हुए अतिथि प्रदेश मंत्री अनिला अजमेरा, जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा, मंत्री प्रीती लोहिया का तिलक लगाकर स्वागत किया। भजन गायिका डॉ सुमन सोनी के भक्तिमय भजनों पर सभी आंनद पूर्वक झूम उठे। लाईव गरबा की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पर सभी ने खूब आनंद लिया। संयोजिका शशि अजमेरा, वंदना गुप्ता ने बताया श्रेष्ठ गरबा, श्रेष्ठ ड्रेसअप, एवम सावन महोत्सव के पारितोषित वितरण किया गया। इस अवसर पर अनु मोदी, उर्मिला अजमेरा, सोनल माहेश्वरी, गायत्री मुन्द्रड़ा, वीणा मोदी, अंजू सोमानी, सीमा बिरला, लीना कोठारी, जतन हिंगर, गीता, हंसा समदानी छाया कोठारी सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी। अंत में विभिन्न प्रतियोगिता के पारितोषिक भी प्रदान किए गए।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- माण्डलगढ़: बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर बाजार किए बंद
- गुलाबपुरा क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड के चुनाव संपन्न
- धानेश्वर में खांडल विप्र समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 को
- मकर सक्रांति पर्व पर दान: शाहपुरा श्याम सेवा समिति ने गौशाला में 11 कट्टे गुड़ व 6 कट्टे बांटे के किए भेंट
- शहर के सर्किल के माध्यम से दिखना चाहिए शहर का विकास- जिला कलक्टर मेहता