माण्डलगढ़: बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली​​​​​​​ की टक्कर से युवक की मौत, ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन कर बाजार किए बंद

Dainik bhilwara | 16 Dec 2023 10:27

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद अवैध बजरी माफियाओं पर कार्रवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश फैल गया। भीलवाड़ा की एमजी हॉस्पिटल मॉच्यूरी के बाहर परिजनों और ग्रामीणों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। हादसे के बाद महुआ गांव के व्यापारियों ने बाजार बंद कर दिया।

महुआ गांव में शुक्रवार को सड़क किनारे खड़े राकेश पुत्र निर्मल कुमार जैन (25) को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शव को एमजी हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया गया।

विभिन्न मांगों को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

हादसे की खबर लगते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण हॉस्पिटल पहुंचे और प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने युवके के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, 51 लाख का मुआवजा और अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ग्रामीणों से समझाइश करने जुटे हैं। ​​​​​​​

महुआ के बाजार बंद, व्यापारी विरोध में उतरे

अवैध रूप से बजरी परिवहन करने वाले बजरी खनन माफिया ओर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महुआ के व्यापारी बाजार बंद कर प्रदर्शन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लंबे समय से अवैध बजरी माफिया अपना कारोबार चल रहे हैं।

शिकायत के बावजूद प्रशासन कोई ध्यान नहीं देता। आए दिन तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली से हादसे होते हैं। प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई नहीं करता। बंद की सूचना पर माण्डलगढ़ थाना पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा है ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C