हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट तथा संगम विश्वविधालय में समझोता,इसके माध्यम से छात्र छात्रा संतुलित जीवन जीने के तरीके सीखेंगे

धर्मेन्द्र कोठारी | 17 Oct 2021 03:11

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़,भीलवाड़ा। स्थानीय संगम विश्वविद्यालय में हार्टफुलनेस एजुकेशन ट्रस्ट, विजयवाड़ा(आंध्र प्रदेश) तथा संगम विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू साइन (समझोता) हुआ। एमओयू हर्टफुलनेस की ट्रस्टी संगीता बंसल तथा संगम विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता के मध्य करार हुआ। ट्रस्टी संगीता बंसल ने बताया की यह ट्रस्ट एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है जो की भारतीय ट्रस्ट अधिनियम के तहत पंजीकृत है,जिसका उदैश्य स्कूल,कॉलेज में विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों जैसे रिलेक्सेशन, मेडिटेशन, वैल्यू एडेड शेक्षिक कार्यक्रम ,सरकारी संगठन, कॉर्पोरेट्स आदि को विभिन्न माध्यमों से संतुलित जीवन के लिए जरूरी संसाधन उपलब्ध कराना है। संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो करुणेश सक्सेना ने बताया की इस समझोता से निश्चित ही छात्र छात्राओं को लाभ मिलेगा तथा दैनिक जीवन में संतुलित जीवन जीने के नए नए तरीके सीखने का मोका मिलेगा। जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टीनेंट राजकुमार जैन ने बताया की इस समझोता के अवसर पर साक्षी के रूप में प्रो आर एल माथुर(भूतपूर्व प्राचार्य लाचू कॉलेज,जोधपुर),प्रो मंगल मिश्रा (प्राचार्य गुजराती कॉलेज ,इंदौर), अन्नू कपूर(प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा),राजकुमार श्रीमाली, पांखी बंसल, बी एल पारीक,(डिप्टी रजिस्ट्रार),आशीष नोशालिया (डिप्टी रजिस्ट्रार) आदि उपस्थित थे।।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C