खेल के द्वारा होता है नयी ऊर्जा का संचार : रामपाल सोनी

पंकज पोरवाल | 17 Oct 2021 08:23

श्री महेश सेवा समिति द्वारा श्री महेश स्पोर्ट्स ऑडीटोरियम भवन का शिलान्यास

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। श्री महेश सेवा समिति द्वारा स्कुल परिसर में श्री महेश स्पोर्ट्स ऑडीटोरियम भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास रविवार दिनांक 17 अक्टूबर को प्रातः 11ः00 बजे किया गया। सचिव राजेन्द्र कुमार कचौलिया ने बताया कि शिलान्यासकर्ता पूर्व सभापति अखिल भारतीय माहेष्वरी महासभा रामपाल सोनी, मुख्य अतिथि सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया, नगर परिषद चेयरमेन राकेष पाठक, जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, राष्ट्रीय अध्यक्ष माहेष्वरी युवा संगठन राजकुमार काल्या, उपाध्यक्ष अ.भा.मा. महिला संगठन ममता मोदानी तथा सम्मानित अतिथि आर.एल.नौलखा, शिवनारायण दरक, मोहनलाल असावा, राधेष्याम चेचाणी, दीनदयाल, मारू, केदारमल जागेटिया, प्रदीप पलोड़, सीमा कोगटा एवं संरक्षक देवकरण गग्गड़ के सानिध्य मे आयोजित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते पूर्व सभापति अखिल भारतीय माहेष्वरी महासभा रामपाल सोनी ने कहा जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल भी महत्वपूर्ण है। खेल के द्वारा एक नयी ऊर्जा का संचार होता है और हमें अपने लक्ष्य की और ले जाता है। नये भवन से खेल प्रतिभाओं को तराशने में मदद मिलेगी। इस दोरान सोनी ने श्री महेष सेवा समिति के शिक्षा के साथ खेलों पर ध्यान देने की सराहना की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते जिला कलक्टर नकाते ने कहा कि वर्तमान परिपेक्ष में खेलों का महत्व और भी अधिक हो गया है क्यों कि बच्चें कोरोनाकाल में मोबाइल के तहत अध्ययनरत होने के कारण खेलों पर ध्यान नहीं दे पाते है जिसके कारण शारीरिक विकास नहीं हो पाता। समारोह को मुख्य अतिथि सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया, नगर परिषद चेयरमेन राकेष पाठक ने भी सम्बोधित किया। साथ ही सेवा समिति द्वारा खेलों के प्रति किये जा रहे प्रयासों की प्रषंसा की। समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाष नराणीवाल ने सभी का स्वागत किया व महेष सेवा समिति की संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। सचिव राजेन्द्र कुमार कचौलिया ने बताया कि ऑडीटोरियम भवन में लगभग 6-8 महीनो में करीब 2.30 से 3 करोड की की लागत से तैयार होगा। अंत में सचिव कचौलिया ने आगन्तुक अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये खेल विधाऐं रहेगी शामिल

सचिव राजेन्द्र कुमार कचौलिया ने बताया कि ऑडीटोरियम भवन में जिमनास्टिक, बैडमिंटन, शूटिंग, टेबल टेनिस, स्क्वैष, लॉन टेनिस, बास्केटबॉल, मल्टी स्पॉट, एरीना, स्केटिंग, खेल ग्राउड व भवन बनाये जा रहे है। वर्तमान समय में खेलों की महत्वता को देखते हुए एवं खेलों को बढावा देन के लिए समिति ने यह कदम उठाया है।

समारोह में ये रहे मौजुद

श्री महेश स्पोर्ट्स ऑडीटोरियम भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह में उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल जाखेटिया व सत्यनारायण मून्दड़ा, सह सचिव प्रहलाद राय हींगड़, कोषाध्यक्ष राजेश बाहेती, संचालक केदारमल जागेटिया, ओम प्रकाश मालू, सुरेश चन्द्र काबरा, दिनेष कुमार शारदा, एवं चन्द्र प्रकाश काल्या व शिक्षा सलाहकार समिति शोभा लाल मून्दड़ा व जगदीश प्रसाद कोगटा, लक्ष्मी नारायण वैष्णव, शिव बांगड़, अरविन्दर कौर, अल्पा सिंह, पियतम वर्मा सहित समाज के वरिष्ठजन की उपस्थिती में आयोजित किया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C