राष्ट्रीय कवि संगम कार्यकारिणी की हुई बैठक

महेन्द्र नागौरी | 20 Aug 2021 06:18

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज भीलवड़ा- साहित्यिक संस्था राष्ट्रीय कवि संगम,भीलवाड़ा शाखा की कार्यकारिणी की बैठक वरिष्ठ नागरिक मंच में "राष्ट्र जागरण धर्म हमारा" का मूलमन्त्र लेकर जिला,राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली भगवान श्रीराम काव्यपाठ प्रतियोगिता-2021 के आयोजन व्यवस्था संबंधी विस्तृत चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्य्क्ष महेद्र शर्मा ने की और संचालन कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र लोढ़ा ने किया। राष्ट्रीय कवि संगम के जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी डॉ एसके लोहानी 'खालिस' ने बताया कि श्रीराम राष्ट्रीय काव्यपाठ प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को अन्य किसी कवि द्वारा रचित भगवान श्रीराम की महिमा,उदारता,शक्ति,शील और सौंदर्य का वर्णन करती किसी कविता का पाठ कवि के नाम के साथ करना होगा। यह प्रतियोगिता जिला स्तर पर पांच सितंबर तक,राज्य स्तर पर दस अक्तूबर तक एवं राष्ट्रीय स्तर पर 15 नवम्बर तक प्रत्यक्ष या ऑनलाइन आयोजित होगी। प्रतियोगिता की सूचना प्रतिभागियों को पांच दिन पूर्व दी जाएगी। प्रतियोगिता के हर स्तर पर प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को रु.500 से लेकर 31000 तक के नकद पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में आवेदन 31 अगस्त तक जिलाध्यक्ष महेन्द्र शर्मा, महामंत्री शिवदयाल अरोड़ा,जिला कार्यक्रम संयोजक वीरेन्द्र लोढ़ा,सह-संयोजक सतीश व्यास आस व पुनीता भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री रजनीकांत आचार्य एवं प्रवक्ता डॉ एसके लोहानी खालिस के सहयोग से किया जा सकता है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C