गुमराह करने की राजनीति से बाज आए भाजपा, राजस्थान में वैक्सीनेशन अभियान की सफलता राज्य सरकार का श्रेय : अनिल डांगी

पंकज पोरवाल | 22 Oct 2021 01:03

पूर्व जिलाध्यक्ष व भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल डांगी ने मीडिया में जारी कियें बयान

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं 2018 में भीलवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे अनिल डांगी ने केन्द्र सरकार एवं भाजपा को सलाह दी है कि हर मुद्दे को राजनीतिक चश्मे से देखने की आदत बदले और कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन के मुद्दे पर गुमराह करने वाली राजनीति नहीं करें। डांगी ने शुक्रवार को मीडिया में जारी बयान में कहा कि देश में 100 करोड़ वैक्सीन डोज लगने का श्रेय जिस तरह अकेले केन्द्र सरकार एवं भाजपा लेने का प्रयास कर रही है। वह राजस्थान सहित गैर भाजपा शासित राज्यों में वहां की राज्य सरकारों द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए की गई मेहनत को नकार देना है। डांगी ने कहा कि 100 करोड़ वैक्सीन डोज देने में सफलता सामूहिक प्रयासों से मिली है। केन्द्र सरकार के कई बार प्रतिकूल रैवेया दिखाने पर भी राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए वैक्सीनेशन में पूरी ताकत झोंक दी। कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन से नहीं छूटे इसके लिए राज्य सरकार निरन्तर सजगता बरत रही है। कई बार केन्द्र सरकार से समय पर वैक्सीन आपूर्ति नहीं होने से भी लोगों को समय पर टीके उपलब्ध कराने में परेशानी आई। डांगी ने 100 करोड़ वैक्सीनेशन का श्रेय लेने में लगे भाजपा नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि वह गुमराह करने की राजनीति से बाज आए और उन लोगों को समय पर टीके उपलब्ध कराने के लिए कार्य करें जिनका अब तक वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि देश की बहुत बड़ी आबादी को अब भी वैक्सीन का दूसरा डोज लगना बाकी है एवं कई वयस्क व्यक्तियों को भी अब तक कोरोना का पहला टीका भी नहीं लग पाया है। देश की आबादी के अनुपात में अब भी भारत कोरोना वेक्सीनेशन में दुनिया के कई देशों से पीछे है। केन्द्र सरकार को वैक्सीनेशन को लेकर रिकॉर्ड बनने का राग अलापने से अधिक सभी नागरिकों को कोरोना टीका लगाने की रणनीति बनाने की जरूरत है। पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल डांगी ने कहा कि देश में अब भी 18 वर्ष से कम उम्र के करोड़ो बच्चों को कोरोना वेक्सीनेशन नहीं हो पाया है। जब तक अधिकतर आबादी को वैक्सीनेशन नहीं हो जाता कोरोना महामारी का खतरा कायम रहेगा। ऐसे में कोरोना से बचाव के लिए सभी को कोरोना गाइडलाइंस की पालना करने के साथ समुचित सजगता बरतना भी आवश्यक है। राज्य सरकार ने इसी सजगता के कारण त्यौहारों के मौसम में भीड़ रोकने के लिए गाइडलांइस जारी की हुई है। उन्होंने आमजन से अपील की कि कोरोना की तीसरी लहर की किसी भी तरह आशंका को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइंस की पालना अवश्य करें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C