दीपावली त्यौहार पर भी विद्युत कर्मचारी ड्यूटी कर मना रहे है काली दीपावली

महेन्द्र नागौरी | 03 Nov 2021 08:55

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ । अजमेर विद्युत वितरण श्रमिक संघ (बीएमएस) के जिला महामंत्री नरेश कुमार जोशी ने बताया कि राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ (भारतीय मजदूर संघ) जयपुर का नियमित धरना लगातार 31वे दिन भी जारी है, सरकार एवं प्रशासन द्वारा कर्मचारियों की समस्या हेतु कोई हल नहीं निकाला गया ना ही प्रशासन द्वारा कोई वार्ता की गई और बोनस के आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं किए गए

इस संबंध में भीलवाड़ा जिले के कर्मचारी में भारी आक्रोश है एवं भीलवाड़ा जिले के सभी कर्मचारी खंड - उपखंडों में ड्यूटी करते हुए कल से काली पट्टी बांधकर 3 नवम्बर से 4 नवम्बर तक अपना विरोध दर्ज कर काली दीपावाली मनाएंगे।

राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के 28 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जारी अनिश्चित कालीन धरना निगम प्रशासन तथा राज्य सरकार द्वारा मांगें नहीं माने जाने तक जारी रहेगा।

आज अधीक्षण अभियंता भीलवाड़ा के परिसर में जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया गया।

इस मौके पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष जुम्मा काठात, जिला अध्यक्ष हरीश सुवालका, सयुक्त महामंत्री कन्हैया लाल माली, राजकुमार मीणा, शम्भु लाल तेली, संगठन मंत्री बनवारी लाल, सुमन, उपाध्यक्ष जमना लाल रेगर, हुकुम सिंह चौहान, जगदीश वैष्णव, विक्रम सिंह, कोषाध्यक्ष इकबाल हुसैन, चंद्र सिंह गौड़, कार्यालय मंत्री सूर्यप्रकाश लखारा, दिलीप मीणा, लेखा शाखा प्रभारी मुबारिक हुसैन आदि कार्यकर्ताओं/ सदस्यों ने काली दीपावली मनाई गई।

जिसमे मुख्य मांगे निगमों में हो रहे निजीकरण पर रोक लगाई जाए, पांचो विद्युत निगमों को विलय करके फिर से एक विद्युत मंडल बनाया जाए, आई.टी.आई. तकनीकी कर्मचारियों को नियुक्त तिथि से प्रमोशन में लाभ, अधिमानता के आधार नियुक्त शेष रहे कर्मचारियों को सी.ए. द्वितीय बनाया जाए।

इन्टर डिस्कॉम स्थानांतरण पॉलिसी लागू की जावे,01 जनवरी 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन लागू की जाए, निगम कर्मचारियों को दीपावली बोनस आदेश जारी किए जाए आदि कर्मचारियों की मांगो के लिए जब तक प्रशासन व सरकार के बीच लिखित आदेश जारी नही किए जायेंगे तब तक कार्मिक अनशन जयपुर में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, संघ मांगे नहीं मानने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C