खाघ सुरक्षा टीम ने मिलावट की जाँच के लिए सेम्पल लिये

Dainik bhilwara | 28 Feb 2024 03:24

कोटड़ी। उपखंड मुख्यालय पर बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने किराना दुकान से मिलावट की जाँच हेतु नमूने लिये। आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए चलाए जारी विशेष अभियान शुद्ध आहार-मिलावट पर वार के तहत कार्रवाई की गई, खाद्य विभाग की टीम की इस कार्रवाई से कोटड़ी कस्बे के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। भीलवाड़ा खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि आमजन को शुद्ध एवं गुणवत्ता पूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए विशेष अभियान शुद्ध आहार-मिलावट पर वार चला कर परचूनी व किराने की दुकानों में खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण कर नमूने लिए, कस्बे में नरेश ट्रेडिंग कंपनी किराणे की दुकान का निरीक्षण करते हुए खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए, जिनको जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भेजा जाएगा, सैम्पल की रिपोर्ट में मिलावट पायी जाती हैं तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C