कोटडी में सार्वजनिक भूमि पर जारी किए गए पट्टे को निरस्त करवाने की माँग

Dainik bhilwara | 22 Feb 2024 04:05

कोटड़ी। उपखंड कार्यालय पर गुरुवार को रेगर व बेरवा समाज के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर सार्वजनिक स्थान पर जारी किए गए पट्टे को निरस्त करने की मांग की है। नेहरू नगर के रेगर व‌ बैरवा समाज के लोगों ने बताया कि 35 वर्षों से लोगों के उपयोग में आ रही सार्वजनिक भूमि जिस पर चार दिवारी भी निर्मित है। उक्त भूमि का खसरा संख्या 1140 है। जिसका हाल ही में सरपंच कांता देवी एवं सचिव बाबूलाल ने गलत तरीके से पट्टा जारी कर दिया गया। उक्त भूमि को आवासीय पुश्तैनी मकान का पट्टा जारी कर 50 वर्ष से अधिक पुराना कब्जा होना बताया गया है जो की निराधार है। पंचायत द्वारा जारी आवासीय पट्टे में पड़ोस भी गलत दर्शाए गए हैं । 

लोगों ने उक्त पट्टा को विधि विरुद्ध तरीके से गलत पड़ोस अंकित करते हुए ग्राम पंचायत द्वारा कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने की नीयत से जारी किया गया है। लोगों ने सार्वजनिक भूमि पर पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टे को निरस्त करने की मांग करते हुए दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में रेगर व बेरवा समाज के लोग मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C