कोटड़ी अस्पताल में डिजिटल एक्सरे व डेंटल चेयर का लोकार्पण

Dainik bhilwara | 29 Feb 2024 03:47

 कोटडी उपजिला चिकित्सालय बनाने के लिए मुख्यमंत्री के सामने रखी माँग 

कोटड़ी। उपखण्ड मुख्यालय के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को जहाजपुर कोटडी विधायक गोपीचंद मीणा ने डिजिटल एक्सरे मशीन व दन्त चिकित्सा मशीन का लोकार्पण किया। साथ ही अस्पताल के लिए विकास का पिटारा खोलते हुये संपूर्ण अस्पताल की कायापल्ट करवाये जाने की घोषणा करते हुऐ विधायक मीणा ने कहा कि पिछली सरकार में तुस्टीकरण की राजनीति के चलते कोटड़ी क्षेत्र का विकास अवरुद्ध हुआ है उसे अब योजनाबद्ध तरीके से सुचारू करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है जिस कोटड़ी की पहचान पिछड़े इलाकों में होने लग गई थी उस पहचान को अब डबल इंजन की सरकार द्वारा सुधार कर जिले की अग्रणी तहसील बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा उन्होंने कहा कि पिछले सालों से यहां की स्वास्थ्य सेवाएं बाधित रही है यहां डॉक्टरों की कमी के कारण आमजन को उचित इलाज नही मिल पाया पूर्व के अधिकारियों ने अस्पताल को राजनीति का अड्डा बनाए रखा पर अब ऐसा नही होने दिया जायगा राज्य सरकार की साफ नीति है कि हर व्यक्ति को उचित इलाज मिले इसके लिए सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही हैं।

साथ ही कोटडी अस्पताल का नामकरण चारभुजा के नाम पर रखने अस्पताल को 50 से 100बेड का करने मोर्चरी की हालत सुधारने मरीजो के परिजनों के ठहरने के लिए हाल बनाने व शौचालय का निर्माण करने सहित संपूर्ण अस्पताल का कायाकल्प करने की घोषणा की साथ ही अस्पताल को उपजिला अस्पताल बनाने की शीघ्र ही स्वीकृति दिलाने की घोषणा की। इस दौरान प्रधान करण सिंह कानावत, कोटडी थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष प्रह्लाद सेन, उपजिला प्रमुख शंकर लाल गुर्जर,पूर्व प्रधान जमना लाल डीडवानिया, धर्म चंद जीनगर, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र तेली, भाजपा नगर अध्यक्ष निर्मल कुमार लोधा चारभुजा मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया सहित कोटडी चिकित्सा प्रभारी राहुल पहाड़िया मय चिकित्सा स्टाप के मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C