सीडीएस शहीद बिपिन रावत सहित अन्य शहीद सेनिको को श्रद्धांजलि
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़,बनेड़ा । उपखण्ड क्षेत्र के सरदारनगर ग्राम शनिवार रात्रि को कुन्नूर ( तमिलनाडु )में हेलीकॉप्टर क्रेश दुर्घटना में शहीद हुए CDS बिपिन रावत उनकी पत्नी सहित अन्य शहीद हुए सैनिकों को ग्रामवासियों द्वारा दो मिनट का मौन रख कर व पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी । भूत पूर्व सैनिक बाबू खान ने अपने उदबोद्धन में शहीद हुये CDS बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत के बारे में जानकारी दी । शिवा माली ने बताया कि समस्त ग्रामवासियों ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह की सलामती की प्रार्थना की भूत पूर्व सैनिक रमेश चन्द्र सरगरा ने कहा कि देश ने अपना महत्वपूर्ण लाल खोया देश को बड़ी क्षति हुई । रावत जी के नाम पर कई उपलब्धिया थी व युवाओं ने भारत माता व विपिन रावत जिंदाबाद के नारे लगाये । इस दौरान ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कैलाश कुमावत,उपाध्यक्ष सुरेश जाट,सरपंच प्रितिनिधि मोहन लाल जाट,राजू माली कोच,युवा मोर्चा शिवा माली,पंचायत सहायक बाबूलाल सरगरा,गोपाल गाडरी,कन्हैया लाल जोशी,संजय जाट,कालू जाट,अल्पेश पारीक,सोनू तेली,महावीर तेनु ,मुकेश कुमावत,रामपाल कुमावत,शिवचरण जोशी सहित कई ग्रामवासी मौजूद थे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- जिला कारागृह में लगी चपाती मैकिंग मशाीन का जिला न्यायाधीश ने किया उद्घाट्न
- लायन्स क्लब भीलवाड़ा डायमण्ड द्वारा गरबा रास कार्यक्रम आयोजित
- गुलाबपुरा क्षत्रिय समाज ने कालवी के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित
- ईमानदारी सबसे बड़ी सम्पत्ति: आचार्य महाश्रमण
- महावीर इंटरनेशनल मीरा द्वारा प्लास्टिक निषेध पर कार्यशाला आयोजित