नौगांवा सांवलिया सेठ हनुमान मंदिर में भगवान का किया भव्य श्रृंगार, 108 बार हनुमान चालीसा का हुआ पाठ

पंकज पोरवाल | 07 Apr 2023 08:14

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर के समीप बालाजी मंदिर में गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। 15 दंपतियों द्वारा लगातार 5 घंटे 108 बार सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। अक्षत अग्रवाल एंड पार्टी की ओर से हुए हनुमान चालीसा के पाठ के साथ भव्य महाआरती के बीच हनुमान जी का जन्म उत्सव मनाया गया। मदनलाल धाकड़ व भंवरलाल दरगड ने बताया कि हनुमान जी महाराज को भव्य चोला चढ़ाया गया। मंदिर की भव्य सजावट की गई आरती के बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। हेमन्त शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में पुजारी दीपक पाराशर के साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ कराने में दिनेश कामलिया, हरीश अग्रवाल, सत्य प्रकाश लोहिया आदि का पूरा सहयोग रहा। श्रद्धालुओं ने माधव गौशाला में गो सप्त नंदनी परिक्रमा का लाभ उठाया। हाल ही में इस परिक्रमा का नवीनीकरण किया गया है और जानकारी युक्त फ्लेक्स लगाए गए हैं। खासकर गर्भवती महिलाओं को विलक्षण एवं अच्छी संतान के लिए परिक्रमा लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C