15 सूत्री मांगे नहीं मानने के कारण काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 10 Jan 2022 05:46

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़। राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष शम्भू सिंह के निर्देशानुसार जहाजपुर ब्लॉक में राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों पर सरकार द्वारा सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने से समस्त कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। संघ की 15 सूत्री मांगों में सचिवालय के समान वेतन भत्ते व पदनाम, उपखण्ड कार्यालयों में कार्यभार के अनुपात में पदो के सृजित करने, पदोन्नति, जिला कलक्टर कार्यालय में संस्थापन अधिकारी का पद सृजित करने, हार्ड ड्यूटी भत्ता देने, पदोन्नति में कार्यानुभव में शिथिलता देते हुए डीपीसी करवाने सहित 15 मांगे शामिल है।

ब्लॉक अध्यक्ष कलीम मोहम्मद ने बताया कि 10 से 14 जनवरी तक जिले के समस्त राजस्व विभाग के मंत्रालयिक कर्मचारी काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज कराया । यदि मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जाता है तो आगामी 15 जनवरी को प्रदेश स्तरीय सभा का आयोजन किया जाकर आन्दोलन के आगामी चरण की घोषणा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर की जावेगी। इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी शिवकुमार शर्मा, मनीष वर्मा, गोपाल जाट, रामेस्वर मीणा यामीन नूर, इंदिरा कंवर, विजय कुमार, एवं अन्य उपखंड मुख्यालय के राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।  

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C