जरूरतमंद विद्यार्थी को ऊनी वस्त्र व स्टेशनरी वितरित
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल मीरा द्वारा ’आओ चले गांव की ओर’ कार्यक्रम के तहत कारोई के पास रतनपुरा गांव में सरकारी विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए ऊनी वस्त्र स्टेशनरी का कार्यक्रम किया गया। चेयर पर्सन चंद्रा रांका के अनुसार सर्दी की अधिकता को देखते हुए जरूरतमंद विद्यार्थियों को जर्सी, स्कार्फ, मोजे, लेगिन आदि वितरित किये गये। साथ ही विद्यार्थियों को स्टेशनरी पेंसिल कॉपी रब्बर भी दिए गए। रीजन 3 क्षेत्रीय सचिव मंजू पोखरना के अनुसार बच्चों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने हेतु उन्हें पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए अपने गांव व माता-पिता का नाम रोशन करने हेतु उन्हें पढ़-लिखकर अपना वर्चस्व स्थापित करने की प्रेरणा दी। विद्यालय स्टाफ अभिषेक सालवी और लीला सोनी ने महावीर मीरा इंटरनेशनल ग्रुप का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि आपके इस तरीके से बढ़ते हुए हाथ विद्यार्थियों को मदद हेतु मिले इसके लिए हम विद्यालय आपके आभारी हैं। कार्यक्रम में बलवीर चोरड़िया, मंजू खटवड़, पुष्पा मेहता, उमा लोड़ा, बसंता डांगी, उषा बियानी, उषा दोषी, सुशीला छाजेड़ सहित कई महिलाएं उपस्थित थी।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- महावीर इंटरनेशनल मीरा द्वारा 101 बेबी कीट वितरित
- 290 से ज्यादा मरीज आए सामने, नहीं थम रहा पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा
- 31 आयम्बिल करने वाली श्रीमती सूरिया का सम्मान
- राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने गोविंद डोटासरा के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
- मां ने दो बच्चो सहित कीटनाशक दवा का किया सेवन, हालत बिगड़ी, उपचार जारी