पुर संघर्ष सेवा समिति देगी जिंदल के खिलाफ धरना

पंकज पोरवाल | 29 Dec 2021 02:56

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। शहर के उपनगर पुर कस्बे में जिंदल कम्पनी द्वारा किये गये विस्फोटो से मकानो में आई दरारों के मामले को लेकर पुर संघर्ष सेवा समिति के कार्यकर्ता जिंदल के खिलाफ 15 जनवरी से जिला कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देगी। समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुर कस्बे में दौरे के बाद भी प्रभावित परिवारों को अब तक न तो उचित मुआवजा मिला, न रामप्रसाद लढा नगर में भूखण्ड आंवटन हुआ। उनकी समस्याए जस की तस बनी हुई है। जिंदल के विस्फोटो के कारण पुर, मंगलपुरा, लक्ष्मीपुरा, बलियाखेडा, मालीखेडा, जाटों का खेड़ा, खारोलिया खेड़ा व कुम्हारिया खेडा के सैकड़ों मकानों में दरारे आ चुकी है। संघर्ष समिति के अध्यक्ष छोटूलाल अठारिया, महावीर व्यास, महावीर सेन, नंददास वैष्णव, रतनलाल आचार्य, सत्यनारायण शर्मा ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है।    


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C