राजस्व मंत्री जाट ने किया मांडल पंचायत में अंबेडकर भवन का शिलान्यास

पंकज पोरवाल | 31 Dec 2021 02:30

50 लाख के फंड से बनेगा सामुदायिक भवन, 6 लाख रुपए के 2 सार्वजनिक शौचालय भी बनेंगे

 दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने पंचायत समिति मांडल में अम्बेडकर भवन (सामुदायिक भवन)का शिलान्यास किया। यह सामुदायिक भवन 50 लाख रुपए की लागत से बनेगा। इसके अलावा 6 लाख रुपए के 2 सार्वजनिक शौचालय भी स्वीकृत किए गए। जाट ने आमजन को भी संबोधित किया। उन्होंने बाबा साहेब डाॅ भीमराव अंबेडकर के नाम पर निर्मित होने वाले इस सामुदायिक भवन की उपयोगिता आमजन को बताई। उन्होंने अधिकारियों को इसके लिए गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। राजस्व मंत्री ने आमजन को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के बारे में बताया साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य शिविरो के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने आमजन को कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना टीकाकरण करवाने को कहा। उन्होंने निरोगी राजस्थान की दिशा में बड़ा कदम घर-घर औषधि योजना के तहत औषधीय पौधों के गुणों के बारे में आमजन को बताया। इस दौरान जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा, मांडल एसडीएम डॉ पूजा सक्सेना, प्रधान शंकरलाल कुमावत, जिला परिषद सदस्य हर्षिता पहाड़िया, सरपंच संजय भण्डिया सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण मौजूद रहे।

पंचायत समिति मांडल की साधारण सभा की बैठक आयोजित

 राजस्व मंत्री ने पंचायत समिति मांडल की साधारण सभा में भी भाग लिया। उन्होंने पूर्व बैठक में किए कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जाट ने बैठक में जल जीवन मिषन की प्रगति की समीक्षा की। बिजली विभाग के अधिकारियों से बिजली के प्रकरणों की जानकारी ली गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्र के विभिन्न बिंदु बैठक में रखे। साधारण सभा में जिला परिषद सीईओ रामचंद्र बैरवा, एसडीएम मांडल डॉ पूजा सक्सेना, प्रधान शंकरलाल कुमावत सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण उपस्थित रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C