भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी महिला संगठन की पंचम कार्य समिति बैठक संपन्न

पंकज पोरवाल | 16 Sep 2021 02:16


दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा - जिला माहेश्वरी महिला संगठन भीलवाड़ा की पंचम कार्य समिति बैठक संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष सीमा कोगटा ने बताया कि इस बैठक में मुख्य अतिथि संध्या आगीवाल एंव अनिला अजमेरा थी। बैठक में सभी तहसीलों के अध्यक्ष, सचिव एवम सभी समिति प्रमुख ने भाग लिया। इस दौरान जिले में किए गए कार्यों एवम आगे करने वाले कार्यों की चर्चा हुई। इसी के साथ मेडिकल बैंक जहां खुले हुए हैं उन्हें विस्तृत रूप देना एवम जहां नही खुले उन्हें खोलने की रूपरेखा बना कर उस पर चर्चा की गई। जिले द्वारा बागोर, मंगरोप, रायपुर व करेड़ा चार तहसीलों को भी जोड़ा गया। सचिव प्रीति लोहिया ने बताया कि जिले द्वारा अखिल भारतीय की प्रतियोगिताओं में जीतने वाले आरणा सोडाणी, डॉक्टर कृतिका लढ़ा, चेतना जागेटिया, हेमा मूंदड़ा, और प्रीति डाड एवम किसी भी रूप में जिले का सहयोग करने एवम जिले की प्रतियोगिताओं में विजेता रहे लगभग 105 सदस्याओं को पारितोषिक वितरण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महेश वंदना सुशीला अजमेरा और दिव्या कालिया द्वारा की गई। संचालन राखी राठी, निशा सोनी, सुशीला अजमेरा द्वारा किया गया। बैठक में राधा न्याति, इंदिरा, सुनीता मणियार, मनोरमा कालिया, वीणा राठी, सुभद्रा हेड़ा, भारती बाहेती, रीना डाड, आशा लड्ढा, सुधा भंडारी, गीता लाठी, ममता नुवाल, कांता सोमानी, विमला चेचानी, हंसा बहेडिया, चंदा जागेटिया, सुधा बिरला, अर्चना बिरला, रितु सोनी, रिंकू सेठिया, उर्मिला डाड, स्नेहा अजमेरा, आशा माहेश्वरी, निशा काकानी, अंकिता राठी, शीतल माहेश्वरी, हेमा मूंदड़ा, कांता खटोड़, सुमन सोमानी, नेहा सोमानी, ज्योति देवपुरा, निर्मला सोमानी, सुमन सोमानी आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C