एमजी हॉस्पिटल में ऑक्सीजन सिलेंडर का अभाव, मरीज को आधे घंटे एंबुलेंस में करना पड़ा इंतजार

राहुल गर्ग | 10 Jan 2022 03:11

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत होने ही लगी है उससे पहले भीलवाड़ा जिले में ऑक्सीजन की कमी मरीजों के लिए आने लगी है। कुछ ऐसा ही नजारा आज देखने को मिल, जिसमें चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है जिले के सबसे बड़े महात्मा गांधी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने के कारण मरीज को एडमिट होने के लिए एंबुलेंस में ही आधे घंटे इंतजार करना पड़ा है।

जानकारी के अनुसार निजी चिकित्सालय से एमजी अस्पताल में रेफर मरीज घीसू खान निवासी बागोर को इमरजेंसी आउटडोर में ऑक्सिजन सिलेंडर नही होने के कारण ऑन व्हील एम्बुलेंस में ही इंतजार कर समस्या का सामना करना पड़ा। जहाँ चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि ऑक्सिजन सिलेंडर नही होने के कारण मरीज को अंदर नही लिया गया इस दौरान मिडिया कर्मी वहाँ पहुँचे तो मरीज के साथ आये परिजन ने बहुत देर तक इंतजार करने के बाद खुद दूसरी निजी एम्बुलेंस किराए कर ऑक्सिजन सिलेंडर लेकर आऐ, जिसके बाद मरीज को अस्पताल में प्रवेश मिल पाया है।

मरीज के बेटे ने लगाया लापरवाही का आरोप

घीसू खान के बेटे रिजवान हुसैन ने आरोप लगाया कि वे अपने पिता की गंभीर बीमारी के चलते निजी चिकित्सालय से रेफर कर एम्बुलेंस में महात्मा गांधी अस्पताल लेकर आये जहाँ देखा तो इमरजेंसी आउटडोर वालो ने ऑक्सिजन सिलेंडर नही होने के कारण अंदर लेने से मना कर दिया ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C