कोरोना के प्रभाव पर शाहपुरा में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर, निकाला रूट मार्च

मूलचन्द पेसवानी | 13 Jan 2022 04:41

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। कस्बे में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस व प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ गया है। गुरुवार को देर सांय तहसीलदार नारायण लाल जीनगर व सीआई घनश्याम सिंह की अगुवाई में पुलिस और प्रशासन की टीम ने पूरे कस्बे में रूट मार्च निकाला। रूट मार्च पुलिस चैकी से प्रारंभ हुआ जो त्रिमूर्ति चैराहा, सदर बाजार, बालाजी की छतरी, कलिंजरी गेट, उदयभान गेट, बस स्टैंड होते हुए वापस पुलिस चैकी पर आकर संपन्न हुआ। रूट मार्च के दौरान तहसीलदार व सीआई ने कस्बे के आम नागरिकों व दुकानदारों से कोरोना गाइडलाइन की पालना करने की अपील की। कस्बे में मिले बिना मास्क के लोगों को मास्क अवश्य लगाने को कहा। तहसीलदार नारायण लाल जीनगर ने गुरुवार को बिना मास्क व कोरोना गाइडलाइन का पालन न करने के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की। तहसीलदार ने आज कस्बे में 15 जनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुल 7400 के चालान बनाए। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न स्थानों पर समझाईश भी की है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C