झूलेलाल मंदिर सिंधुनगर के शेवाधारियो द्वारा हर्षोल्लास से मनाया लोहड़ी पर्व

पंकज आडवाणी | 13 Jan 2022 06:30

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। शहर के सिंधुनगर क्षेत्र में स्थित गोविंद धाम दरबार चौराहे पर झूलेलाल मंदिर सिंधुनगर के शेवाधारियो द्वारा लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। समाजसेवी राजेश माखीजा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लोहड़ी पर्व पर लोहड़ी के कई दिनों पहले से कई प्रकार की लकड़ियाँ इक्कट्ठी की जाती हैं, जिन्हें नगर के बीच के एक अच्छे स्थान पर जहाँ सभी एकत्र हो सके वहाँ अच्छी तरह से जमाई जाती हैं और लोहड़ी की रात को सभी अपनों के साथ मिलकर इस अलाव के आस पास बैठते हैं, कई गीत गाते हैं, खेल खेलते हैं, आपसी गिले शिक्वे भूल एक दूसरे को गले लगाते हैं और लोहड़ी की एक दूसरे को बधाइयां देते हैं, इस लकड़ी के ढेर पर अग्नि देकर इसके चारों तरफ परिक्रमा करते हैं और अपने लिए, अपनों के लिये, दुआएं मांगते हैं, विवाहित लोग अपने जीवन साथी के साथ परिक्रमा लगाते हैं, अंत में सभी को प्रशाद का वितरण किया गया। इस मौके पर साईं किशन दास, राजेश माखीजा, हरीश मानवानी, किशोर लखवानी, नाका रामसिंघनिया, जितेंद्र मोटवानी, जितेंद्र रंगलानी, मनोहर लालवानी, पंकज आडवाणी आदि मौजूद थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C