शाहपुरा में शहीदी दिवस पर अमर शहीद हेमू कालानी को याद किया

मूलचन्द पेसवानी | 21 Jan 2022 08:05

युवाओं में हेमु कालानी जैसा राष्ट्रीयता व जज्बे का भाव जागृत हो-पेसवानी

शहीद हेमू कालानी को भारत रत्न देने की मांग

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। पूज्य सिंधी पंचायत शाहपुरा एवं भारतीय सिंधु सभा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को दिलखुशाल बाग स्थित झूलेलाल मन्दिर में सिंध प्रांत के वीर शहीद हेमू कालाणी को 79 वें बलिदान दिवस पर याद किया गया। कार्यक्रम में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर केंद्र सरकार से मांग की है कि शहीद हेमु कालाणी को भारत रत्न दिया जाए। शाहपुरा में प्रतिवर्ष इस प्रकार का कार्यक्रम करने का भी निर्णय लिया गया।

सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी की अध्यक्षता व सिंधु सभा के अध्यक्ष चेतन चंचलानी की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रेस क्लब शाहपुरा के महासचिव मूलचन्द पेसवानी ने बतौर मुख्य वक्ता अपनी बात कहते हुए कहा कि अमर शहीद हेमू कालानी में देशभक्ति की भावना कूटकूट भरी थी उनके देश की आज़ादी में महान योगदान को हमेशा याद किया जायेगा। बचपन से ही उनमें देशभक्ति की भावना कूट कूट कर भरी थी उन्होंने 8 साल की उम्र में माँ पिता से कहते आये कि मैं देश के लिये शहीद होना चाहता हूँ । उन्होंने हेमू कॉलोनी के बताए हुए मार्ग पर चलकर उन्हीं के जैसे सच्चा राष्ट्रप्रेम सभी के मन में जागृत करने और राष्ट्रीयता की भावना का सम्मान करने की बात कही। पेसवानी ने शहीद हेमु कालाणी की वीरता को लेकर कहा कि अंग्रेजों ने दिल्ली में भारी तबाही मचाने के लिए गोले, बारूद से भरी मालगाड़ी रवाना की, इसकी सूचना मिलते ही वीर हेमू कालाणी ने अपनी हिंद सेना के साथ ट्रेन को लाहौर में रोका। हेमू कालाणी जब मात्र 7 वर्ष के थे तब वह तिरंगा लेकर अंग्रेजों की बस्ती में अपने दोस्तों के साथ क्रांतिकारी गतिविधियों का नेतृत्व करते थे। 1942 में 19 वर्षीय किशोर क्रांतिकारी ने “अंग्रेजो भारत छोड़ो” नारे के साथ अपनी टोली के साथ सिंध प्रदेश में तहलका मचा दिया था। 1942 में क्रांतिकारी हौसले से भयभीत अंग्रेजी हुकूमत ने हेमू की उम्र कैद को फांसी की सजा में तब्दील कर दियाद्यफांसी पर झूलना ही बेहतर समझा और माँ की चरण वन्दना करते हुए कहा “मेरा सपना पूरा हुआ, अब जननी भारत को आजाद होने से कोई नहीं रोक सकता “21 जनवरी 1943 को इस किशोर क्रांतिकारी को फांसी दे दी गई। कार्यक्रम में सिंधी पंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण पेसवानी ने युवाओं से कहा देश के लिए काम करें। सिंधु सभा के अध्यक्ष चेतन चंचलानी ने उनकी देशभक्ति को सराहते हुए कहते हैं ऐसे वीर सदियों में पैदा होते हैं जिनपर पूरे देश व समाज को गर्व महसूस होता हैं। सिंधु सभा के महासचिव मोहन लखपतानी ने कहा कि हेमू कॉलोनी सच्चे देशभक्त थे। हम सबके मन में अपने राष्ट्र के प्रति हेमुकालानी की तरह देश भक्ति जागृत करने की आवश्यकता है। इससे ही हम देश की एकता को बनाए रखेंगे।” इस मौके पर शंकर ठारवानी, अशोक थानवानी, नरेश तोलानी, नरेश लखपतानी, कांग्रेस महासचिव ओमप्रकाश सिंधी, कांग्रेस नेता सुनील मिश्रा, सहित झूलेलाल महिला मंडल की पदाधिकारी मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C