जीतो लेडीस विंग द्वारा आयोजित हुआ ऑर्गेनिक फूड पर वेबीनार

धर्मेन्द्र कोठारी | 04 Feb 2022 03:43

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जीतो वुमन विंग्स के तत्वावधान में फ्रोम टू टेबल पर एक विशेष वेबीनार का आयोजन किया गया। जीतो चेयरपर्सन नीतू ओस्तवाल ने बताया कि इस ऑनलाइन वेबिनार में ऑर्गेनिक फ़ूड एक्सपर्ट पूर्वा जिंदल ने केमिकल फ्री सब्जियां अनाज व फल का हमारे जीवन पर किस तरह प्रभाव पड़ता है और किस तरह मिट्टी को उपजाऊ बनाया जा सकता है, साथ ही अनेको प्रकार की खाद बनाने की विधि बताई। इस मौके पर राजस्थान जॉन कन्वीनर पुष्पा गोखरू ने बताया कि पहला सुख निरोगी काया इसलिए ऑर्गेनिक फूड को अपने जीवन में प्राथमिकता देनी चाहिए। चेयर पर्सन नीतू ओस्तवाल ने सभी का स्वागत करते हुए ऑर्गेनिक फ़ूड पर आवश्यक जानकारी दी। कायर्क्रम का संचालन चीफ सेक्रेटरी जूली सूर्या ने किया। इस अवसर पर वेबीनार में अमिता बाबेल, स्वीटी नैनावटी, नीतू जैन, सीमा जैन, विनीता सूर्या, एवं ब्यावर से बीना नाहर उदयपुर से रेखा जैन प्रीति सोगानी सहित कई सदस्याएं उपस्थित थी ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C