निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज- अजमेर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ (भामस) के जिलाध्यक्ष जुम्मा काठात, जिला महामंत्री दलपत सिंह शेखावत के नेतृत्व में अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय के बाहर आज सैकड़ों बिजली कर्मचारियों ने राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ (भामस) जयपुर के आव्हान पर सरकार द्वारा निगम में किये जा रहे निजीकरण के विरोध में श्रमिक समस्याओं की 28 सूत्रीय मांगों का निराकरण करने व निगम में राजनैतिक व्यवस्था के चलते श्रमिक संघ के पदाधिकारियों के स्थानान्तरण निरस्त करने, निगम में ठेकेदारी प्रथा, एफआरटी आदि से निगम में करोड़ों रूपयो का भार डाला जा रहा है, जिसका संगठन ने पुरजोर विरोध करते हुये इन्हें तुरन्त प्रभाव से हटाने की मांग की है।
इस मौके पर भारतीय असंगठित महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभाष चौधरी ने सम्बोधित करते हुवे कहा कि समय आ गया है। सभी कर्मचारी, श्रमिक संगठित होकर निजीकरण व ठेकेदारी प्रथा के विरूद्ध अपनी लड़ाई संगठित होकर करें, ताकि निगम को बचाया जा सके।
धरने में भीलवाड़ा जिले के उपखण्डों, खण्डों, से कर्मचारीगण सम्मिलित हुये, जिसमें जिला संगठन मंत्री कन्हैयालाल माली, डिस्कॉम कार्यसमिति सदस्य नरेश कुमार जोशी, पूर्व महामंत्री श्याम पचोरी, हरिश सुवालका, वृत लेखा शाखा प्रभारी मुबारिक हुसैन, बिगोद इकाई अध्यक्ष राजकुमार मीणा, वृत संयुक्त महामंत्री जमनालाल रेगर (आसीन्द), विक्रम सिंह (करेड़ा) हुकम सिंह (बिजौलिया), एस.पी. लखारा, ईकबाल चुड़ीगर, कोषाध्यक्ष जगदीश वैष्णव आदि सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित थे।