स्टेपअप इण्डिया ऑफ कन्फडरेशन ने लगाया असंगठित श्रमिकों कार्ड बनाने का शिविर

पंकज पोरवाल | 12 Feb 2022 02:40

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। स्टेपअप इण्डिया ऑफ कन्फडरेशन अहमदाबाद की भीलवाड़ा इकाई द्वारा प्रेमलता जागेटिया के 15वें स्मृति दिवस पर मेजा गांव में असंगठित श्रमिकों के ई-कार्ड बनाने के लिये शिविर का आयोजन कर 62 श्रमिक कार्ड बनाये गये। परियोजना निदेशक रामकुमार जागेटिया ने बताया कि उपश्रम आयुक्त करण सिंह यादव ने श्रमिकों को कबूतर खाने पर आयोजित शिविर में श्रमिक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर श्रमिकों को ई-कार्ड एवं भागवत गीता ग्रंथ का वितरण भी किया गया। उक्त शिविर में लायन्स मंगरोप शताब्दी के सदस्यों सहित रामदयाल गर्ग उपसरपंच, गोपाल सिंह चुण्डावत, नारायण सिंह, पूरण मल बलाई ने भी सहभागिता प्रदान की। कार्यक्रम की अध्यक्षता शकुन्तला जागेटिया एवं संचालन जगदीश जागेटिया ने किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C