गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

महेन्द्र नागौरी | 13 Feb 2022 05:53

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। शहर के उपनगर पुर में रविवार को गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के निर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यका रिणी का शपथ ग्रहण समारोह लक्ष्मणदास त्यागी पंचमुखी दरबार व शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा, विधायिका गायत्री देवी त्रिवेदी, नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के आतिथ्य एवं गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय महासचिव सुजीत शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इस दौरान पूर्व उपसभापति मुकेश देबू , पार्षद मुकेश शास्त्री, पार्षद लाभशंकर चौबे के आतिथ्य एवं नंदलाल सुवाल, मनोज शर्मा, जयशंकर चौबे, मुरलीधर व्यास, लादूलाल उपाध्याय, भंवर चौबे एवं पूर्व अध्यक्ष गोपाल कृष्ण व्यास आदि मौजूद थे । कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सत्यनारायण व्यासउ, उपाध्यक्षगौरीशंकर चौबे एवं सचिव चेतन चौबे एवं समाज के गणमान्य बंधुओं ने अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया। संरक्षक मुरलीधर व्यास ने पूर्ण परिचय देकर सामाजिक गतिविधियों के बारे में बताया उसके पश्चात शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी एवं विधायिका गायत्री देवी त्रिवेदी ने नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। शहर विधायक अवस्थी विधायक गायत्री देवी त्रिवेदी एवं नगर परिषद सभापति पाठक ने पुर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के लिए जमीन आवंटन कराने एवं विकास का पूर्ण आश्वासन दिया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C