भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य: एसपी शर्मा    

महेन्द्र नागौरी | 27 Aug 2021 11:13

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज - भीलवाड़ा जिले के रेलवे स्टेशन के निकट गजाधर मानसिंह धर्मशाला में जवाहर फाउंडेशन द्वारा स्थापित और संचालित स्वाभिमान भोज भोजनशाला में आज पुलिस अधीक्षक विकास जी शर्मा के द्वारा शुभारंभ कर टोकन वितरण किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा गरीबों को खाना खिलाना सबसे पुनीत कार्य है और फाउंडेशन अपनी जिम्मेदारी सही तरीके से निभा रही है अन्य भामाशाह को भी इसमें निरंतर सहयोग करना चाहिए ।

गौरतलब है कि एक रुपए में थाली योजना राजस्थान में सिर्फ भीलवाड़ा शहर में चल रहा है और लोगों की आवक बड़ी संख्या में जारी है। औद्योगिक नगरी भीलवाड़ा में यह भोजनशाला जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला की अनुकरणीय पहल पर ही स्थापना की गई जहां एक रुपए में थाली उपलब्ध कराई जा रही है जिसका लाभ जरूरतमंद ,असहाय , निर्धन, दिहाड़ी मजदूर और निशक्तजन लोगों प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराई जा रही है । इसी के चलते आज पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा विकास शर्मा के कर कमलों से आज का टोकन वितरण कार्यक्रम विधिवत शुरू किया गया ।

 इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा संचालित वस्त्र एवं खिलौना बैंक का भी अवलोकन किया गया । इस दौरान इंटक् के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश व्यास ,आरएसडब्ल्यूएम के एचआर हेड पंकज खंडेलवाल, जगदीश मानसिंहका ,जिला इंटक के अध्यक्ष दीपक व्यास ,पूर्वांचल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉअशोक सिंह, शैलेंद्र चौधरी ,वफबोर्ड के निर्वाचित सदस्य साबिर शेख ,कान सिंह ,डूंगर सिंह टोकन संचालक रजिया बानो आदि मौजूद थे ।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C