महावीर इंटरनेशनल मीरा ने खाटूश्याम मंदिर में मनाया फागोत्सव

पंकज पोरवाल | 23 Feb 2022 02:01

छमछम नाचे वीर हनुमाना’ जैसे कई मस्ती भरे गीतों का समा बाधा

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाडा। महावीर इंटरनेशनल मीरा द्वारा आज खाटूश्याम मंदिर में फागोत्सव मनाया गया। चेयरपर्सन चंद्रा रांका ने अनुसार स्नेहलता धारीवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम की शुरूआत की गई, जिसमें रीजन 3 क्षेत्रीय सचिव मंजु पोखरना द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया। ’मेरा खो गया बाझुबंद, होलिया में उड़ेरे रे गुलाल, छमछम नाचे वीर हनुमाना’ जैसे कई मस्ती भरे गीतों का समा बाधा गया। सचिव निशा सोनी के अनुसार कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद् कमिश्नर दुर्गा कुमारी, समाजसेवी हेमन्त आंचलिया, अशोक पोखरना ने कार्यक्रम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुये कहा कि मीरा के कार्यक्रम बहुत ही बढिया और लगातार होते है। कार्यक्रम की विशेषज्ञ व्यवस्था के साथ-साथ सभी को होली पर पानी बर्बाद नहीं करने का निवेदन किया गया। कार्यक्रम में शकुंतला बोहरा, उमा लोढ़ा, सुधा बियाणी, बसंता डांगी, पवन जीरावला, उषा बियाणी, उषा डोसी, सुशीला चैधरी, सुधा बुलिया, अर्चना सोनी, मंजु बापना, मंजु खटवड़, चन्द्रकांता नैनावटी, रीटा गोयल, कविता नाटा, सरोज दाधीच, विजया चैधरी, कला कुदाल, विमला रांका, उषा अग्रवाल, पार्वती लढ़ा, लीला राठी, भगवती गगड़, सुशीला छाजेड़, चित्रा बदलानी, संतोष लोढ़ा, लाड रांका, विजयलक्ष्मी बोहरा, पुष्पा पामेचा, मंजु लोढ़ा सहित कई सदस्याऐं उपस्थित थे। सम्पूर्ण कार्यक्रम में मंदिर पुजारी का व उनके पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। सचिव निशा सोनी ने आने वाली सभी महिलाओं व मंदिर पुजारी का आभार व्यक्त किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C