बदनोर थाने का हैड कानिस्टेबल को 03 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

महेन्द्र नागौरी | 07 Mar 2022 07:14

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर भीलवाड़ा इकाई द्वारा सोमवार को कार्यवाही करते हुये पुलिस थाना बदनोर के हैड कानिस्टेबल को एक परिवादी से 3 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की भीलवाड़ा इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि परिवादी द्वारा दर्ज करवाये गये मामले में आरोपियो को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बदले में अनुसंधान अधिकारी कैलाश चंद हैड कानिस्टेबल, बदनोर थाना जिला भीलवाड़ा द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशि ली जा चुकी है तथा और रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है । जिस पर एसीबी की भीलवाड़ा इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर आज पुलिस निरीक्षक नरसीलाल मीणा एवं उनकी टीम के साथ ट्रेप कार्यवाही करते हुये कैलाश चंद पुत्र उंकार लाल शर्मा निवासी दोवनी, थाना कपासन जिला चित्तौड़गढ़ हाल हैड कानिस्टेबल,पुलिस बदनोर को परिवादी से 3 हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ।  उल्लेखनीय है कि आरोपी हैड कानिस्टेबल द्वारा परिवादी से पहले से 5 हजार रुपये तथा शिकायत के सत्यापन के दौरान 1 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे । 

एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ जारी है । एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा 

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C