बेमौसम बारिश से काश्तकारों की बढ़ी चिंता, खेतों में कटी फसले भीगी

महावीर वैष्णव | 09 Mar 2022 10:56

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, महुआ। महुआ सहित आसपास के क्षेत्र में मंगलवार को रात्रि में मौसम ने अचानक पलटी मारी और आसमान में काले बादलों ने अपना डेरा जमा कर आसमान मे घनघोर घटाए छाने के साथ ही तेज गर्जन और आसमान में बिजलियां चमकने लगी और बारिश का दौर शुरू हुआ।कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बादलों के गर्जन के साथ ही कई जगह तेज बारिश हुई।इसी के साथ तेज हवा चलने से किसानों के खेतो सरसो, गेहूं, चने, मसूर, और जो फसल आड़ी पड़ गई। अंधड़ के कारण कई जगह पर टीनशेंड उड़ गए और वृक्ष तक गिर गऐ। वही बारिश होन के साथ ही कस्बे में बिजली गुल हो गई।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C