स्टेट हाईवे एवं बाईपास सहित विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

मूलचन्द पेसवानी | 09 Mar 2022 06:22

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। क्षेत्र से गुजर रहे स्टेट हाईवे एवं बाईपास निर्माण को लेकर जिला महामंत्री ऐसी मोर्चा एडवोकेट अविनाश जीनगर के नेतृत्व में राज्यपाल के नाम तहसीलदर नारायण लाल जीनगर को ज्ञापन सौंपा।

एडवोकेट अविनाश जीनगर ने बताया कि शाहपुरा से केकड़ी एवं शाहपुरा से मांडल रोड मेगा स्टेट हाईवे पूरी तरह क्षतिग्रस्त है उसे रिकार्पेट कराया जाना अति आवश्यक है क्योंकि डूंगरी चैराहा सहित विभिन्न जगह खस्ताहाल सड़क होने से एवं विभिन्न जगह पर सड़क मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, शाहपुरा शहर के लोगों के फोर व्हीलर को टोल मुक्त किया जाए सरकारी नियमों के अनुसार 5 किलोमीटर के दायरे में लोकल वाहन टोल भार से मुक्त हैं, शाहपुरा से लेकर मांडल चैराहा तक उक्त रोड पर कई बड़े-बड़े खड्डे हैं कहीं तो इतने गहरे हैं, अनावश्यक समय बर्बाद होता है एवं जाम तक लग जाता है एवं दुर्घटनाएं भी उन गड्ढों के कारण हो चुकी है,स्टेट हाईवे पर टोल देने के बावजूद शौचालय या तो खराब हो चुके हैं या उन पर ताले लगे हुए हैं उसे व्यवस्थित करके आमजन उसका उपयोग-उपभोग करें ऐसी व्यवस्थाएं सुचारू की जावे,पर्यावरण की दृष्टि से लाखों पेड़ काटे गए थे जब रोड का निर्माण हुआ था लेकिन नियम अनुसार पर्यावरण को हरा-भरा बनाने के तहत सड़क के दोनों तरफ पौधारोपण होना था जो अभी तक नहीं हो पाया है जबकि उक्त सड़क को लगभग 10 वर्ष हो चुके हैं, समय-समय पर कस्बे वासियों द्वारा मांग उठाई गई लेकिन उक्त मेगा हाईवे की खस्ता हालत को सुधारा नहीं जाता है क्योंकि उक्त मेगा हाईवे का कांटेक्ट कांग्रेस की राज्य सरकार मैं बड़े पदों पर विराजे लोगों से है इस कारण कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती है शाहपुरा स्टेट हाईवे के निर्माण के दौरान बाईपास स्वीकृत हो चुका है तथा इस हेतु जमीन भी आवाप्त हो चुकी है परंतु अभी तक बाईपास का काम लम्बित चल रहा है बाईपास के अभाव में शहर में दो-तीन किलोमीटर तक भारी जाम लगा रहता है अतः सभी बिंदुओं पर महामहिम से ज्ञापन के माध्यम से मांग कि है कि जनहित की समस्याओं का निराकरण कर कस्बे से गुजर रहे मॉडल - शाहपुरा-केकड़ी-मालपुरा टोल मार्ग को अतिशीघ्र रिकार्पेट किया जाए और आम जनता को राहत प्रदान की जावे ज्ञापन देते समय जिला परिषद सदस्य एडवोकेट शिवराज कुमावत, भाजपा जिला महामंत्री एससी मोर्चा अविनाश जीनगर, पूर्व मंडल अध्यक्ष मूल सिंह सोदा, महामंत्री मनोज गुर्जर, पूर्व महामंत्री पंकज सुगन्धी, पार्षद स्वराज सिह, पूर्व पार्षद एडवोकेट दीपक पारीक, एससी मोर्चा से नटवर सोलंकी, प्रेम दमामी, सुमित गोड़, सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C