महेश पब्लिक स्कूल में बच्चों को निवेश और जोखिम के प्रति दी जानकारी

पंकज पोरवाल | 16 Mar 2022 03:38

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की पटेल नगर स्थित भीलवाडा शाखा द्वारा मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के तत्वाधान में निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के तहत कैपिटल मार्केट में निवेश तथा उसके जोखिम को नेहरु रोड स्थित श्री महेश पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम किया। भीलवाड़ा सीए ब्रांच के अध्यक्ष निर्भीक गांधी ने बताया आज निवेश के तरीके बदल गए हैं दुनिया के अमीर व्यक्तियों में शुमार वारेन बफेट ने 12 वर्ष की आयु से निवेश करना प्रारम्भ कर दिया था, हमे भी विधार्थी जीवन मे हमारी पॉकेट मनी का कुछ हिस्सा बचत के रूप मे निकाल कर निवेश की आदत बनायीं जानी चाहिए। जिस से हमारी बचत हो भविष्य के लिए निवेश हो ओर साथ ही हमे बाजार के प्रति जागरूकता आये। निवेश के 2 प्रमुख उद्येश्य है अधिक से अधिक प्रतिफल व कम से कम जोखिम हो का ध्यान रखना जरूरी है। आज बैंक ओर पोस्ट ऑफिस की सावधि जमा पर ब्याज दर कम होने के कारण कई नए निवेश के विकल्प हमारे सामने खुले है जिनमे प्रमुख रूप से म्यूच्यूअल फंड, स्टॉक मार्केट, रियल स्टेट, पीपीफ, पेंशन योजना आदि प्रमुख है। कार्यक्रम मे सीए मुरली अटल, सीए विनीत जैन ने अपना अनुभव बच्चों के साथ साझा किया। रोजमर्रा हो रहे स्टॉक एक्सचेंज में उतार चढ़ाव को पहले समझना चाहिए और जिन कंपनी में निवेश करना हो उनके बारे में पूरी जानकारी लेनी चाहिए और उसका आंकलन कर ही व्यवस्थित निवेश करना चाहिए। साथ ही बताया की प्रारम्भ मे विधार्थियो को शेयर बाजार मे निवेश ना करते हुए म्यूच्यूअल फंड मे लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाइए जिससे अधिकतम प्रतिफल प्राप्त कर सके साथ हि बताया की आज कल डिजिटल फ्राड काफी बढ़ गया है कई फ्राड लिंक सोशल मीडिया पर है ओर कई ऐसे ग्रुप्स है जो गलत जानकारी देकर अधिक प्रतिफल का लालच देकर निवेश करा रहे है उन सभी स्कीम से दूर रहना चाईये तथा निवेश से पहले सरकारी वेबसाइट पर उस लिंक ओर कंपनी की वैधता को जाँच लेना चाहिए। शाखा सचिव सोनेश काबरा ने बताया की अंत मे विद्यालय परिवार को स्मृति चिन्ह देकर आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रम मे विद्यालय 3 सक्रिय विधार्थियों को उनकी उत्कृष्टता के लिए स्मृति चिन्ह के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से प्रियतम वर्मा, अमिता नुवाल, सत्य नारायण जोशी, आशा महेश्वरी, शिव लड्ढा सहित 90 विद्यार्थी व शिक्षक उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C