एक दिवसीय आउट ऑफ स्कूल यूथ एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यशाला आयोजित

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 22 Mar 2022 07:27

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाडा भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संगठन नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा एवं राजस्थान स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय आउट ऑफ स्कूल यूथ एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यशाला का मंगलवार को विद्या टेक्निकल एंव प्रोफेशनल कॉलेज, पालडी में आयोजन किया गया।

 इस कार्यशाला में नेहरू युवा केंद्र के विभिन्न ब्लाक के प्रतिनिधि राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं अन्य सामाजिक रूप से सक्रिय 100 युवाओं ने पियर एजुकेटर के रूप में प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसमें प्रशिक्षक के रूप में अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी, राजस्थान स्टेट ऐड्स कंट्रोल सोसायटी से असिस्टेंट डायरेक्टर गरिमा भाटी, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से सचिव रमेश मूंदड़ा, विद्या टेक्निकल एंव प्रोफेशनल कॉलेज के डायरेक्टर डॉ अशोक चौधरी एंव गीता चौधरी, नेहरू युवा केंद्र भीलवाड़ा के जिला युवा अधिकारी सुमित यादव, स्वामी विवेकानंद युवा संस्थान अध्यक्ष एंव प्रोफेसर शुभम ओझा उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आरंभ में डॉ गरिमा भाटी ने उन कारणों के बारे में बताया जिन से एचआईवी एड्स फैलता है उन्होंने इससे बचाव तथा उपचार के बारे में बताया तथा युवाओं को ग्रामीण क्षेत्र में जाकर इस बिंदु पर चर्चा करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही एड्स से जुड़ी भ्रांतियों एवं एड्स रोगियों से दुर्व्यवहार के बारे में बताया एवं इससे किस प्रकार बचाव किया जाए के बारे में बताया, कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी के आधार पर युवाओं को एचआईवी एड्स जागरूकता सम्बंधित विभिन्न जानकारियां साझा की गयी एंव भ्रांतियों को दूर किया गया। डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि एड्स के डर को खत्म करके एड्स से पीड़ित व्यक्ति के साथ समानता का व्यवहार करना चाहिए जिससे रोगी हीन भावना से ग्रसित ना हो। साथ ही युवाओं के साथ बाल विवाह एंव ड्रग्स आदि अन्य सामाजिक बुराइयों पर चर्चा की जो एड्स को बढ़ावा देने में एक कारक की तरह कार्य करती हैं एंव किस प्रकार युवा इन सामाजिक कुरूतियों को दूर करने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग कर सकते हैं। डॉ गोस्वामी ने रक्तदान करने के लिए भी युवाओं को प्रेरित किया एंव युवाओं में रक्तदान सम्बंधित भ्रांतियों को दूर करने पर चर्चा की।जिला रेडक्रॉस सोसाइटी से सचिव रमेश मूंदड़ा ने युवाओं को रेडक्रॉस सोसाइटी के बारे में विस्तार से बताया एंव रेडक्रॉस सोसाइटी के विभिन्न प्रक्रमों में युवाओं की भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया साथ ही एचआईवी एड्स उन्मूलन में समाज की भागीदारी के बारे में बताया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C