आगामी त्यौहारों के मध्यनजर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला प्रशासन व पुलिस ने किया रूट मार्च

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 25 Mar 2022 07:08

दैनिक भीलवाड़ा न्यूजजिले में आगामी त्योहारों के मद्देनजर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुवार को जिला कलक्टर आशीष मोदी व जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिध्दू के नेतृत्व में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूट मार्च किया। जिला कलक्टर ने बताया कि रूट मार्च का मुख्य उद्देश्य है आगामी त्योहारों के दौरान कानून व शांति व्यवस्था कायम रखते हुए सौहाद्रपूर्ण वातावरण में त्योहार आयोजित हो । मोदी ने जिलेवासियों को त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जिससे कि किसी भी समुदाय की सांप्रदायिक व धार्मिक भावनाओं भावनाएं आहत ना हो व सामाजिक सौहार्द्र बना रहे । रूट मार्च के दौरान मोदी ने विभिन्न प्रतिष्ठानों व व्यापारियों से बात की एवं आगामी त्यौहार के मध्यनजर शांति पूर्वक आयोजन में प्रशासन के सहयोग करने को कहा ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने के लिए हर संभव प्रयासरत है एवं हुड़दंग करने व कानून व शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालो पर नियमानुसार सख्त कार्यवाही भी की जाएगी । गुरुवार शाम सघन रूट मार्च सिटी कंट्रोल से प्रारंभ होकर सूचना केंद्र चैराहा, एमजी हॉस्पिटल, भीमगंज थाना होते हुए सांगानेर गेट चैकी क्षेत्र तक हुआ एवं फ्लैग मार्च आरसी व्यास कॉलोनी होते हुए अजमेर चैराहा, सर्किट हाउस, गांधीनगर, मीरा नगर, पुलिस लाइन सहित अन्य कई क्षेत्रों में किया गया । रूट मार्च के दौरान एडीएम सिटी एनके राजोरा, एडिशनल एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी, भीलवाड़ा उपखंड अधिकारी ओमप्रभा सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण जिले के पुलिस जवान मौजूद रहे ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C