पदयात्रा को लेकर बैठक:बालाजी की टाईल तस्वीर का किया लोकार्पण

भागचंद टेलर | 01 Jul 2022 08:18

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, पंडेर। श्री दौलपुरा बालाजी मंदिर में 2 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के अंतर्गत अखंड रामचरितमानस पाठ के आयोजन व चतुर्थ पैदल यात्रा के भव्य आयोजन के लिए बालाजी मंदिर कमेटी सदस्यों की अति आवश्यक बैठक आयोजित हुई।

मंदिर कमेटी सदस्य मुकेश कुमार जाट ने बताया कि मंगलवार को बालाजी मंदिर कमेटी के सदस्यों की 15 जुलाई को चतुर्थ पैदल यात्रा के भव्य आयोजन को लेकर अति आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें बालाजी मंदिर अध्यक्ष रामप्रसाद माली के द्वारा श्री दौलपुरा बालाजी के 2 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों के भव्य आयोजन के अंतर्गत 14 जुलाई गुरुवार को बालाजी मंदिर में संगीतमय अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन व 15 जुलाई शुक्रवार को सुबह 9 बजे से बागर के बालाजी बस स्टेंड से चतुर्थ पैदल यात्रा व मंदिर में दोपहर 1 बजे से हरि कीर्तन के आयोजन की रूपरेखा बनाकर अलग अलग सक्रिय सदस्यों को डीजे साउंड, टेंट व्यवस्था, लाईट डेकोरेशन, पानी के टैंकर, मंदिर परिसर की साफ सफाई, मंदिर सजावट, भजन कलाकारों, गुलाब फूलों, पंडितों, हलवाई, राशन सामग्री व्यवस्था, लाईट व्यवस्था, चाय, जल, नाश्ता, बिछायत, बर्तन व्यवस्था सहित अनेक व्यवस्थाओं के लिए सक्रिय सदस्यों को अलग अलग कार्यों की विशेष जिम्मेदारी दी गई। वहीं पदयात्रा के दौरान पैदल यात्रियों के लिए छाया, चाय, पानी, नाश्ता, इत्र व पुष्पवर्षा, भोजन प्रसादी की व्यवस्था के लिए सक्रिय सदस्यों को विशेष निर्देशित किया गया। वहीं मौके पर कार्यक्रम के भव्य आयोजन हेतु दानदाताओं द्वारा दानराशि एकत्रित की गई।

वहीं मंगलवार को मीटिंग में श्री दौलपुरा बालाजी की 5X3 साईज की टाईल तस्वीर का सक्रिय सदस्यों द्वारा लोकार्पण किया गया। आदित्य इंटरप्राइजेज के गोपालदास वैष्णव, महावीर वैष्णव, सत्यनारायण वैष्णव की तरफ से श्री दौलपुरा बालाजी महाराज की 5X3 साईज की टाईल तस्वीर को मंदिर कमेटी के सक्रिय सदस्यों की उपस्थिति में बालाजी मंदिर में सप्रेम भेंट की गई।

इस दौरान मंदिर कमेटी अध्यक्ष रामप्रसाद माली, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार डाणी, सचिव योगेश कुमार सुखवाल, मुकेश कुमार जाट, सत्यनारायण वैष्णव, अभिषेक कुमार सोनी, दिनेश कुमार तिवाड़ी, रमेशचंद्र भाट, सुशील कुमार जैन, विश्वास कुमार सुखवाल, पवन कुमार पाराशर, अजय कुमार शर्मा, कल्याण तिवाड़ी, राजकुमार साहू, प्रहलाद प्रजापत, तेजमल प्रजापत, भागचंद टेलर सहित बालाजी मंदिर कमेटी के अनेक सक्रिय सदस्य मौजूद रहें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C