चोरों के हौसले बुलंद: दो गांव में मंदिरों को बनाया निशाना, दान पात्रों के तोड़े ताले
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जिले के पंडेर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है। बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा दो गांव में 3 मंदिरों को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। एक साथ 3 मंदिरों के ताले तोड़कर नगदी व भगवान के आभूषण चुरा ले गए हैं इस चोरी की घटना से गांव में भय का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार बीती रात को टिटोडी, टीठोडा माफी गांव में चोरों ने चांदी के मुकुट चांदी के कड़े व तीनों मंदिरों के दान पात्रों को तोड़कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया है टीठोड़ी गांव में देवनारायण के मंदिर व बालाजी के मंदिर में दान पात्रों के ताले तोड़कर हजारों की नगदी की चोरी की है ऐसा ही टिटोडा माफी गांव में चारभुजा मंदिर में भगवान चारभुजा की मूर्ति के चार चांदी के मुकुट हाथ के कड़े व दान पात्र नही खुलने की वजह से तालाब में लाकर फेंक दिया। तीनों जगह चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची है अनुसंधान जारी है ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है गस्त चालू की जाए।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम

लोकप्रिय खबरें
- शाहपुरा के कांग्रेस जनों ने प्रभारी मंत्री का साफा बांध कर जिला बनाने पर जताया आभार
- राजस्व मंत्री जाट 29 दिसम्बर से रहेंगे 5 दिवसीय भीलवाड़ा जिले के दौर पर, शिलान्यास सहित सामाजिक कार्यक्रमो में लेंगे हिस्सा
- हिंदुस्तान जिंक ने 21वें कन्वेंशन में हासिल किये 21 स्वर्ण और 5 रजत पुरस्कार
- आमलीकलां में क्रिसील फाउण्डेशन द्वारा संचालित मनीवाईज वित्तीय साक्षरता बैठक संपन्न
- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव गुर्जर के नव वर्ष कैलेंडर का विमोचन, 5 लाख तक घर-घर पहुंचाया जाएगा