चोरों के हौसले बुलंद: दो गांव में मंदिरों को बनाया निशाना, दान पात्रों के तोड़े ताले

पप्पू खंडेलवाल | 28 Mar 2022 07:41

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जिले के पंडेर थाना क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद है। बीती रात को अज्ञात चोरों द्वारा दो गांव में 3 मंदिरों को निशाना बनाकर वारदात को अंजाम दिया। एक साथ 3 मंदिरों के ताले तोड़कर नगदी व भगवान के आभूषण चुरा ले गए हैं इस चोरी की घटना से गांव में भय का माहौल बना हुआ है।

 जानकारी के अनुसार बीती रात को टिटोडी, टीठोडा माफी गांव में चोरों ने चांदी के मुकुट चांदी के कड़े व तीनों मंदिरों के दान पात्रों को तोड़कर हजारों की नकदी पर हाथ साफ किया है टीठोड़ी गांव में देवनारायण के मंदिर व बालाजी के मंदिर में दान पात्रों के ताले तोड़कर हजारों की नगदी की चोरी की है ऐसा ही टिटोडा माफी गांव में चारभुजा मंदिर में भगवान चारभुजा की मूर्ति के चार चांदी के मुकुट हाथ के कड़े व दान पात्र नही खुलने की वजह से तालाब में लाकर फेंक दिया। तीनों जगह चोरी होने से ग्रामीणों में आक्रोश है ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची है अनुसंधान जारी है ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है गस्त चालू की जाए।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C