फागुन की अमावस्या पर विशाल छप्पन भोग, राधाकृष्ण भक्तों संग चांदी के बेवाण में रात भर शहर भ्रमण

पंकज पोरवाल | 01 Apr 2022 04:08

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा की ओर से फागुन की अमावस्या फूलडोल महोत्सव के अवसर पर चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर में दुग्ध अभिषेक, 56 छप्पन भोग प्रसाद वितरण एवं राधा कृष्ण की प्रतिमाएं चांदी के बेवाण में बैठकर आज भक्तों संग शहर भ्रमण किया। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी बताया कि चारभुजा नाथ के फूलडोल महोत्सव के तहत 31 मार्च को प्रातः 6.15 बजे गाय के दूध से चारभुजा नाथ के विधिवत मंत्रोच्चार के बीच अभिषेक किया गया फागुन की अमावस्या के अवसर पर चारभुजा नाथ का बेवान साय 4 बजे बड़े मंदिर से भक्तों संघ गुलाल अबीर खेलते हुए शहर भ्रमण के लिए निकला चांदी के विमान में राधा-कृष्ण को विराजित करा कर ट्रस्ट पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर रात भर भीलवाड़ा शहर में भक्तों के घर घर जाकर दर्शन दिये। चारभुजा नाथ के बेवान का मोहल्ला निवासियों द्वारा जगह जगह आरती उतार कर स्वागत किया गया। बेवाण पर पुष्प वर्षा कर भक्तों को जगह-जगह शीतल पेय पिलाया गया परिवार सहित भक्तों द्वारा चारभुजा नाथ के जयकारे के साथ रंग बिरंगी गुलाल खेली। ट्रस्ट मंत्री छीतरमल डाड ने बताया कि श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट की ओर से आयोजित फूलडोल महोत्सव के तहत शोभायात्रा साय 4 बजे बड़े मंदिर से प्रारंभ होकर धान मंडी, सांगानेरी गेट, दूधाधारी मंदिर पर विश्राम के बाद कीर्तन का आयोजन हुआ बेवान शहीद चैक होते हुए भदादा मोहल्ला, चारभुजा नाथ पहुंचें, यहां पर भी बेवाण 10 मिनट मंदिर के बाहर रुक कर भजनों का आयोजन हुआ तत्पश्चात कृष्ण मोहल्ला, माणिक्य नगर भीत के बालाजी होते हुए सर्राफा बाजार से अगले दिन 2 अप्रैल चैत्र शुक्ला प्रतिपदा हिंदी नव वर्ष पर को प्रातः 7.30 बजे निज मंदिर पहुंचेगा जहां उनकी महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।  

कोरोना के चलते 2 वर्ष से नहीं मनाया फूलडोल महोत्सव

कोरोना के चलते श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा मंदिर ट्रस्ट द्वारा 2 वर्ष से फूलडोल महोत्सव नहीं मनाया जा रहा था जो इस बार चारभुजा नाथ के विशाल छप्पन भोग लगाकर फूलडोल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार को छप्पन भोग की झांकी दर्शन प्रातः 10.15 बजे से दर्शन प्रारंभ हुए इस में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, महा आरती 12.15 बजे छप्पन भोग प्रसाद वितरण महा आरती के बाद किया गया। 

ध्वजा अर्पण का आयोजन हुआ

इससे पूर्व चारभुजा नाथ बड़े मंदिर में ध्वजा अर्पण का आयोजन हुआ जिसमें रामेश्वर तोषनीवाल, चंद्रसिंह तोषनीवाल, राकेश पटवारी, बालमुकुंद राठी, सुनील सोनी, रामपाल लाठी, बद्रीलाल डाड, सत्यनारायण सोमानी, रामस्वरूप तोषनीवाल, प्रमोद डाड, अनिल झवर, कैलाश मारोठिया, राजेंद्र नुवाल, रतन पटवारी, महेश भंडारी सहित सभी ट्रस्टी उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C