चाय छोड़ कर 100 करोड़ लोग 4 करोड़ गायों का भरण पोषण कर सकते है : साध्वी कपिला
नौगांवा की माधव गौशाला में दो दिवसीय गौ कृपा सत्संग का समापन
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास एवं परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में नौगांवा की माधव गौशाला में दो दिवसीय गो कृपा सत्संग के दूसरे दिन शनिवार को गो चिकित्सा पर सत्संग युवा, उत्साही, तेजस्वी, साध्वी कपिला गोपाल सरस्वती (इंजीनियर कंप्यूटर साइंस) नशा चाय का भी हानिकारक है, इसे छोड़ कर 100 करोड़ लोग 500 करोड़ रुपये बचाकर हिंदुस्तान की 4 करोड़ गौ का भरण पोषण कर सकते हैं। गौ माता के गोबर में लक्ष्मी का वास है। गोबर में 48.6 प्रतिशत ऑक्सीजन होती है। हमें गो माता की सेवा गौशाला जाकर अनिवार्य रूप से करनी चाहिए। गाय को पहले रोटी दो बाद में आप जिमो जैसे भगवान को भोग लगता है। ऐसा करने से आपके घर में सवा महीने में खुशहाली लौट आएगी। रोग दूर होकर निरोगता प्राप्त होगी। रोग आरोग्यता में बदल जाएंगे। हम आजकल गाय की पहले रोटी बनाते हैं जो समय पर दी नहीं जाती है। गाय को पहले जिमाओ फिर खुद जिमो। गौमाता को सुखी रखकर ही हम लक्ष्मी को प्राप्त कर सकेंगे। आज घरों में बाथरूम बड़े हैं लेकिन गौमाता को रखने की जगह नहीं है। अगर गौ माता को रखने के लिए जगह हो जाए तो निर्धनता पास नहीं आएगी । साध्वी कपिला ने सत्संग के दौरान जिन लोगों का विवाह नहीं हो रहा है उन्हें उपाय बताए। साध्वी ने कहा कि ऐसे लड़के लड़की 11 सोमवार गौरी माता की उपासना करें और गो परिक्रमा लगाए और कच्चा दूध भगवान शिव को जाप के साथ अर्पण करें तो उनका काम बन जाता है। श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि सत्संग से पूर्व कई श्रद्धालुओं ने साध्वी जी का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। अंत में प्रसाद का वितरण किया गया। प्रन्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर एवं सचिव रवींद्र मानसिंहका ने बताया कि सत्संग में शनिवार को गौ चिकित्सा संगोष्ठी में निसंतानता कैसे दूर हो, व्यापार उन्नत कैसे हो?, युवक युवती के वैवाहिक संबंध कैसे बैठेंगे?, विभिन्न रोगों का गौ चिकित्सा पद्धति से उपचार कैसे होता है?, गौ माता की कृपा से विद्यार्थी शिक्षा जगत में किस तरह श्रेष्ठ विद्या अर्जन कर सकता है? आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। सत्संग के समापन पर साध्वी जी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर राजकुमार बम्ब, मनोरमा अरोड़ा, ललित अरोड़ा, मनोज चण्डक, लवकुश काबरा, कैलाश लढ़ा, विजय अजमेरा आदि ने सहयोग किया।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- फिर से सुर्खियों में फूलियाकलां ग्राम पंचायत, भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच करने पहुंची टीम
- जहाजपुर: समग्र हिंदू समाज की शोभा यात्रा कल, नगर भाजपा द्वारा भजन संध्या 22 को
- रुपयों के लेन देन को लेकर झगड़ते हुए थाने पहुंचे दोनों पक्ष, पुलिस के सामने भी मारपीट पर हुए उतारू, शांतिभंग में 3 गिरफ्तार
- भीलवाड़ा में हुई मारपीट मामले की जांच करेगी SIT, 6 लोगों की टीम बनाई
- शास्त्री नगर माहेश्वरी महिला मंडल ने मनाया अन्नकूट महोत्सव