डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर दो घंटे तक किया कार्य बहिष्कार

महावीर वैष्णव | 04 Apr 2022 04:00

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, महुआ। दौसा लालसोट की डॉक्टर स्वगीर्य अर्चना शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ झूठे मुकदमे में फंसा कर आत्महत्या के लिए बाध्य करने पर चिकित्सक हृदय विदारक घटना को लेकर सोमवार को कुंज हास्पीटल महुआ के डाक्टरों ने काली पट्टी बांधकर 2 घंटे तक कार्य का बहिष्कार कर आत्महत्या के लिए बाध्य करने वाले जल्दी से कार्यवाही की मांग की। कहा समय रहते कार्यवाही नही की गयी सरकार के खिलाफ पूरे राजस्थान में प्रदर्शन करेंगे। कर्मियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर 2 मिनिट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। और ईश्वर से प्रार्थना की

कि डॉक्टर अर्चना शर्मा के परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। इस अवसर पर कुंज हास्टपीटल संचालक राजेश नायक, डॉ सन्नी वैष्णव, डॉक्टर पीयूष वैष्णव, नर्सिंग स्टाफ के प्रमोद बंजारा, धर्मराज धाकड़, मेडिकल स्टाफ के आसाराम गुर्जर, पूजा टेलर ,दीपक सैन आदि कार्मिक उपस्थित रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C