मृतक गाडरी परिवार को सहायता दिलाने मांग लोकसभा में उठाने को लेकर सांसद बहेडिया को 5 सूत्रीय सौंपा ज्ञापन

महेन्द्र नागौरी | 19 Apr 2022 06:53

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। गाडरी समाज हरणी द्वारिकाधीश मंदिर कमेटी के अध्यक्ष देवीलाल खैराबाद, अखिल भारतीय मेवाड़ा गाडरी युवा महासभा के मेवाड़ संभाग युवा अध्यक्ष के नेतृत्व में सांसद सुभाष चन्द्र बहेड़िया को पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि दिलाने हेतु लोकसभा में मामला उठाने हेतु 5 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया।

युवा संभाग अध्यक्ष भैरूलाल खायड़ा ने बताया कि झालरा, थाना पण्डेर, तहसील जहाजपुर (भीलवाड़ा) निवासी धर्मराज गाडरी पुत्र जीतमल गाडरी ने 7अप्रेल को आत्महत्या कर ली, जिसके संबंध में थाना पण्डेर में मुकदमा दर्ज है, धर्मराज की आत्महत्या का आरोपी भीमपुरा (शाहपुरा) निवासी मुस्ताक खान है, जिसने मृतक धर्मराज की पत्नी का बलात्कार किया व धर्मराज को जान से मारने की धमकियां दी। ज्ञापन देने के दौरान वरिष्ठ भंवर खैराबाद, पूर्व प्रदेश महासचिव कैलाश भीलवाड़ा, सुवाणा ब्लॉक अध्यक्ष सुवालाल धुमड़ास, कैलाश, भंवर रूपाहेली, भोजाराम अगरपुरा, रामप्रसाद गोपाल कोदूकोटा आदि सहित बड़ी संख्या में समाज के युवा मौजूद थे।

ये है 5 सूत्रीय ज्ञापन:-

(1) मुल्जिम मुस्ताक खान को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने, (2) मृतक धर्मराज के पुत्र नाम की शिक्षा-दीक्षा व लालन-पान की व्यवस्था सरकार द्वारा की जायें, (3) मृतक धर्जराज की पत्नी को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दी जाये, (4) चूंकि मृतक धर्मराज अपने माता-पिता की इकलौती संतान थी। अतः धर्मराज के वृद्ध व असहाय माता पिता को 50 लाख रूपयंे की आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वे अपना जीवनयापन कर सके, (5) आरोपी मुस्ताक खान पेशे से एक शिक्षक है तथा शिक्षक होते हुए उसने बलात्कार व आत्महत्या के दुष्प्रेरण जैसा जघन्य अपराध करके शिक्षक पद की गरिमा को भंग किया है,इस हेतु उसे शिक्षक पद से तुरंत बर्खास्त किये जाने की मांग ज्ञापन में की गई।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C