शांति भवन में 90 जरूरतमंद परिवारों को वितरण की राशन सामग्री

धर्मेन्द्र कोठारी | 01 Sep 2021 01:14

शांति भवन में राशन सामग्री किट वितरित करते

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज- सद्भभावना सेवा ट्रस्ट व स्माइल फाउंडेशन की ओर से प्रत्येक मांह की 1 तारीख को जरूरतमंद परिवारों को दी जा रही राशन सामग्री के अंतर्गत आज हेड पोस्ट ऑफिस स्थित शांति भवन में 90 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री किट वितरित की गई। ट्रस्ट की अध्यक्षा कमला चौधरी ने बताया कि किट वितरण अमित सपना मेहता व हेमंत आंचलिया की ओर से किया गया। मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि ट्रस्ट का लक्ष्य है कि किसी भी जरूरतमंद परिवार को भूखा नहीं रहने दिया जाए चूंकि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य है। अन्न जीवन का प्रमुख आधार है, इसलिए अन्नदान तो प्राण दान के समान है। अन्नदान को सर्वश्रेष्ठ एवं पुण्य दायक माना गया है। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर की प्रार्थना के उच्चारण से हुई।कार्यक्रम की अधयक्षता करते हुए समाजसेवी बलबीर देवी चोरड़िया ने उपस्थित महिलाओं व बच्चो को प्रतिदिन की शुरुआत प्रात नवकार महामंत्र के उच्चारण व प्रतिक्रमण सीखने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान बसंता डांगी, पुष्पा गोखरू, कनकावती चंडालिया, मंजू पोखरना, नीता बाबेल, निर्मला सिंघवी, मधु लोढ़ा,शकुंतला खमेसरा, मधु मेडतवाल आदि उपस्थित थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C