महासभा द्वारा जारी आईडी होने पर ही विभिन्न योजनाओं से पात्र परिवारों को मिल सकेगा लाभ: जिला मंत्री सोमानी

पंकज पोरवाल | 18 Apr 2022 06:51

फैमिली आईडी होने पर ही माहेश्वरी समाज के आगामी चुनावो में भाग ले सकेंगे, भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा की कार्यकारी मण्डल की प्रथम बैठक आयोजित

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। जिला माहेश्वरी सभा भीलवाड़ा की कार्यकारी मण्डल की बैठक आयोजित हुई। बैठक का संचालन करते हुए जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी ने बताया कि महासभा के निर्देशानुसार जिस मुखिया की फैमिली आईडी होगी उसको ही सब माहेश्वरी समाज के आगामी समस्त चुनाव में भाग लेने का अधिकार होगा। मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि बैठक मे देवकरणगग्गड, आरएल नोलखा, कैलाश कोठारी, राजकुमार काल्या, राधेश्याम सोमानी, दीनदयाल मारु, राधेश्याम चेचानी, एसएन मोदानी, अशोक बाहेती, जगदीश कोगटा, प्रहलाद लड्ढा, केदार जागेटिया, ओम गटियाणी, सत्येंद्र बिरला, सीमा कोगटा, प्रदीप पलोड व भारती बाहेती मंचासीन थे। मंचासीन अतिथियों द्वारा भगवान महेश की पूजा अर्चना के पश्चात् बैठक प्रारम्भ की। जिला सभा की बैठक में आय व्यय का लेखा-जोखा कोषाध्यक्ष रमेश राठी ने प्रस्तुत किया, जिसको सदन ने अनुमोदन किया। जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी ने जिला सभा की प्रगति वह भावी योजनाओं की जानकारी दी। तथा आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण के संबंध में कहा कि परिवार के मुखिया की महासभा द्वारा जारी आईडी होने पर ही महासभा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से पात्र परिवारों को लाभ मिल सकेगा इसलिए जिनके फेमिली आईडी नहीं है वो अभी से ही फैमिली आईडी जारी कराने का प्रयास करें। मीटिंग में सभा जिलाध्यक्ष दीनदयाल मारु ने आदित्य विक्रम बिरला ट्रस्ट द्वारा स्वीकृत ऋण की बकाया किस्तों को शीघ्र ही जमा कराने हेतु ऋणी सदस्यों से सम्पर्क हेतु सभी तहसील सभा के अध्यक्ष व मंत्री महोदयों से आग्रह किया। बैठक में तहसील से संबंधित सामाजिक समस्याओं व तहसील सभाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की गई। बैठक में अतिथियों द्वारा उद्बोधन देकर अपने विचार प्रकट किए गए। मीटिंग में राजेश बाहेती, महेन्द्र काकानी, राजेंद्र भदादा, सत्यनारायण मण्डोवरा, मुरली मनोहर गट्टानी व भीलवाड़ा जिले के विभिन्न तहसील सभा के अध्यक्ष मंत्री, जिला सभा के पदाधिकारी, कार्यसमिति सदस्य, जिला प्रतिनिधि, पदेन सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य व अन्य गणमान्य उपस्थित थे। अंत में जिला मंत्री देवेन्द्र सोमानी ने आभार प्रकट किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C