आइसीएआई भीलवाड़ा शाखा का सीए मेंबर्स को परिवार सहित अयोध्या काशी दर्शन के लिए रवाना

पंकज पोरवाल | 29 Apr 2024 04:40

आइसीएआई भीलवाड़ा शाखा द्वारा तीन दिवसीय रेज़िडेन्शियल रीफ्रेशर प्रोग्राम की शुरुआत कल हुई

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की कमिटी फॉर मेम्बेर्स इन प्रैक्टिस के तत्वाधान में भीलवाडा शाखा द्वारा तीन दिवसीय रेज़िडेन्शियल रीफ्रेशर प्रोग्राम की शुरुआत का आयोजन अयोध्या में किया जा रहा हैं | शाखा अध्यक्ष सीए सोनेश काबरा ने बताया की शाखा का यह कार्यक्रम अयोध्या मे आयोजित होगा, जिसमे शाखा के सीए सदस्यो का दल भाग लेगा I

शाखा सचिव सीए मुरली अटल ने बताया की यह प्रोग्राम चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के पेशेवर उत्कृष्टता और उत्तरोत्तर ज्ञान को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष प्रयास है। जिसमे पेशेवर योग्यता को बढ़ाने के साथ साथ आध्यात्मिक दर्शन का का लाभ भी उठाएंगे ।

इस यात्रा का एक अनूठा और महत्वपूर्ण हिस्सा नवनिर्मित रामलला मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर का दर्शन रहेगा जहां, सदस्य आध्यात्मिक महत्वपूर्णता और धार्मिक आदर्शों का अध्ययन करेंगे साथ ही अपने आत्मिक अनुभवों को समृद्ध करेंगे ।

शाखा सदस्य सीए निर्मल खजांची, के. सी. अजमेरा, अतुल सोमानी, बी. बी. गुप्ता, हरीश सुवालका, कविता जुरानी, अशोक बोहरा, पंकज भूरा, विनय जीनगर, पंकज जोशी आदि सदस्यों ने इस कोर्स के लिए प्रस्थान किया है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C