खारोल समाज कुलदेवी पूजन कल,19 को होगा रक्तदान शिविर

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 17 May 2022 05:10

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। विश्व शांति की कामना के साथ भीलवाड़ा सकल खारोल समाज कुलदेवी मां शाकंभरी मंदिर पर दो दिवसीय यज्ञ अनुष्ठान आयोजन आयोजित करने जा रहा है। जिसमें बागोर कस्बे के निकट स्थित चांदरास गांव में होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चांदरास शाकंभरी माता के मंदिर पर प्राण प्रतिष्ठा का पांचवा वार्षिक महोत्सव का यह आयोजन हो रहा है। आयोजन के पहले दिन अनुष्ठान होंगे। अनुष्ठान में वैदिक रीति रिवाज व मंत्रोच्चार के साथ विद्वान पंडितों द्वारा यज्ञ संपन्न कराया जाएगा हवन। खारोल समाज की कुलदेवी शाकंभरी माता का पूजन भी होगा। जिसमें कुलदेवी से विश्व कल्याण की कामना के साथ-साथ रोग मुक्त भारत बने इस की प्रार्थना की जाएगी। पूजन के बाद रात्रि 8:15 बजे शाकंभरी माता मंदिर प्रांगण में एक विशाल भजन संध्या का आयोजन रखा गया है। भजन संध्या में खारोल समाज के प्रदेश अध्यक्ष नंदलाल बोहिडा वाले भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। चांदरास मंदिर कमेटी के बैनर तले हो रहे सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए समाज के युवा व बुजुर्ग लोग लगातार युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं। मां शाकंभरी मंदिर चांदरास में होने वाले कार्यक्रम के अगले दिन 19 मई को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी होगा। करीब 151 यूनिट रक्तदान संग्रह के लक्ष्य के साथ युवाओं की टोली लगातार सोशल मीडिया पर बैठकों के माध्यम से लोगों को प्रोत्साहित कर रही है। 19 मई को प्रातः 11:15  शाकंभरी मंदिर प्रांगण में भक्तजनों के लिए भोजन प्रसादी का भी कार्यक्रम रखा गया है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C