जीव दया सेवा समिति ने कब्रिस्तान में बांधे परिंडे

मूलचन्द पेसवानी | 25 Apr 2022 11:52

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, शाहपुरा। जीव दया सेवा समिति द्वारा शहरे खामोशा देशवालियाँ (कब्रिस्तान) में बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी हेतू मिट्टी के परिण्डे (सकोरे) बांधे गए। लोगों ने उसमें दाना पानी की व्यवस्था करने का संकल्प लिया।

समिति संयोजक अत्तू खा कायमखानी ने बताया कि यदि आप रोजाना अपनी छतों पर परिंदों को दाना पानी डालते हैं तो आपके रोजगार में तरक्की होगी, ओर आपके घर परिवार में खुशियां बढ़ेगी। समिति के दीपक जगदीश जोशी ने कहा की शास्त्रों में लिखा है की रोजाना पक्षियों को दाना पानी डालने से निसंतान दंपतियों को संतान प्राप्ति होती है। पार्षद डा. इशाक खा कायमखानी ने कहा कि इस भीषण गर्मी मिट्टी के परिंडो में पक्षियों को दाना पानी डाल कर आप पूण्य का काम करें।

इस मौके पर शिक्षाविद कैलाश व्यास, सेवानिवृत कृषि अधिकारी नूर मोहम्मद, अंजुमन सदर सलीम खा, उस्मान खा, आमीन खा, नूर मोहम्मद, गफ्फार देशवाली, भानु उस्ताद, दीपक राजवानी, विजय गदिया, इरफान खा, अनिल कुमार सेन, रहमान खा कायमखानी, फिरोज खां फौजी, पूर्व ब्त् गोपाल भील, बंटी खा, दिलकश कायमखानी, सलमान खान, लालू खान, बंटी सेन, संजय व्यास, त्रिलोक चंद आदि लोग मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C