विद्युत कटौती के विरोध में प्रदर्शन, राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 27 Apr 2022 08:12

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जिले के शाहपुरा क्षेत्र तेज गर्मी और परीक्षा के बीच कस्बे में प्रतिदिन 3 घंटे की विद्युत कटौती की जा रही है। जिसके विरोध में बुधवार दोपहर को कस्बे के विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि अभी परीक्षाओं का समय चल रहा है। इस दौरान सुबह शाम करीब 3 घंटे विद्युत कटौती की जा रही है। कटौती का समय भी सुबह और देर शाम का है। सुबह बच्चों के परीक्षा की वजह से पढ़ने का समय होता है और रात के समय पूजा पाठ और भोजन बनाने का समय होता है। ऐसे भीषण गर्मी के वक़्त सुबह 6:30 बजे से 7:30 बजे तक, 8:30 से 9:30 तक और शाम 7:30 बजे से लेकर 8:30 बजे तक रात्रि में विद्युत कटौती की जा रही है। इस दौरान पार्षद स्वराज सिंह चौहान, जन अधिकार मंच के अध्यक्ष प्रवीण सोनी, नगर अध्यक्ष विट्ठल शर्मा, शंकर लाल गुर्जर, नारायण लाल कुमावत, पीरु देशवाली, लक्ष्मण कुमार वैष्णव सहित कई जने मौजूद थे

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C